नया साल 2024 आने वाला है, हर कोई नये साल के पहले दिन अपने परिवार वालो को, दोस्तों को और उनके परिवार वालो को शुभकामनाएं देता है ताकि उनका आने वाला नया साल खुशियों भरा बीते और उनके इस नये साल 2024 में किसी प्रकार की कोई समस्या न आये। लोग मेसेज में यह लिखते हैं आपको और आपके परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं और साथ ही अपने संदेश को आकर्षक बनाने के लिए उसमे शायरी या कुछ और जोड़ देते हैं, अगर आप भी किसी को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहाँ नीचे आपको बहुत से शुभकामना संदेश मिल जाएँगे जिन्हें आप अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं। (New Year wishes for family)
आपको और आपके परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं (New Year Wishes for Family And Friends)
खुशियों की बोछार दोस्ती है,एक खुबसूरत प्यार दोस्ती है
साल तो आते जाते रहते हैपर सदा बहार होती दोस्ती है.
हैप्पी न्यू ईयर दोस्त!
नया सवेरा नयी किरण के साथ नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ, आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ढेर सारी दुआओं के साथ।
चमकती रहे सुरज की तरह आपकी जिंदगी और सितारों की तरह झिलमिलाये आपका पूरा आंगन इसी दुआ के साथ आपको नये वर्ष की ढ़ेरों सारी शुभकामनाएं ।
भुला दो बीता हुआ कल
दिल में बसाओ आने वाला कल
हँसो और हँसाओ चाहे जो भी हो पल
खुशियाँ लेकर आएगा ये आने वाला कल!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ।
हमारी तरफ से आपको और आपके
पूरे परिवार को नए साल 2024 की
हार्दिक शुभकामनायें,ये नया साल
आपको तरक्की की उचाईयों पर
पहुंचाए.
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमां से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने ये दिल से पैगाम भेजा है.
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं
आप जहाँ जाये वहां से करे फ्लाई ऑल टियर,
सब लोग आप को ही मानें अपना डियर,
आप की हर राह हो आलवेज़ क्लियर…
और ईश्वर दे आप को एक झक्कास न्यू इयर,
हैप्पी न्यू इयर…
यह एक नई शुरुआत है। बीती बातों को भुलाकर अपने सपनों का पीछा करो। नये साल 2024 की हार्दिक शुभकामनायें !
जब टूटने लगे हौसला तो बस ये याद रखना
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते
ढूंढ़ लेना अंधेरों में भी मंजिल अपनी
जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते
“आपको नया साल मुबारक हो”
हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस साल आपको, वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता हो
नया साल मुबारक़ हो
इस नए साल आपके घर आए ढेरों खुशियां, ढेरों प्यार बरसे। आने वाला नया साल आपके लिए मंगलमायी हो। आपको और परिवार को नए साल की ढेरों शुभकामनाएं।
सुख, संपत्ति, स्वरुप, संयम, सादगी,
सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य,
सम्मान, शान्ति एवं समृध्दि की
मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं
मेरे परिवार की तरफ से आप एवं
आपको और आप के परिवार को नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं
पूरे परिवार समेत आपको भी नये साल की ढेर सारी शुभकामनाएं ।आपके आंगन में सदैव खुशियों की शहनाई बजती रहे-यही मेरी कोटिशः कामना है।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाए ।मेरी मंगल कामना है कि
नए वर्ष आप सभी के जीवन मे सुख समृद्धि और शांति लाये
नया साल हो तुम्हारे लिए खास,
हर पल में हो तरक्की से मुलाकात,
सपने हो जाएं पूरे इस वर्ष में हो
ऐसी बात, मुबारक हो ये नया साल.
आपको और आपके परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
नया साल आए बनके उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाला,
यही दुआ करता है, आपका ये चाहने वाला।
खुशियों का हो ऐसी फुहार,
हमारी ऐसी दुआ हैं हजार,
दामन तुम्हारा छोटा पर जाए,
जीवन में मिले तुम्हे इतना प्यार,
आपको और आपके परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
आपको और आपके परिवार को Happy New Year 2024
हम सभी के लिए 2024 एक असाधारण वर्ष रहा है और मैं आपकी मित्रता के लिए बहुत आभारी हूं। धन्यवाद। नववर्ष 2024 की कोटि-कोटि बधाइयाँ!
फूल खिलेंगे गुलशन में, तब खूबसूरती नज़र आएगी
बीते साल की खट्टी मीठी यादें ही बस संग रह जाएँगी
आओ जश्न मनाते हैं, नए साल का साथ मिलकर
नए साल की पहली सुबह, खुशियां जो अनगिनत लाएगी
बीते साल को विदा इस कदर करते हैं
जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं
नया साल आने की ख़ुशियां तो सब मनाते हैं
चलो हम इस बार
बीते साल की यादों का जश्न मनाते हैं
हैपी न्यू इयर 2024
नए साल को साथ में जश्न मनाकर वेलकम करते हैं और अपने सपने सच करते हैं। पत्नी जी, आपको नए साल की शुभकामनाएं। इस नए साल में भी मैं आपकी सारी बातें मानता रहूं
कोई दुःख ना हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का ना छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश 2024 ऐसा हो..!!
Happy New Year wishes To All…!!
Best Happy New Year Wishes in Hindi 2024
जिस इंसान की लाइफ में परिवार का साथ और दोस्तों की मस्तियाँ ना हो, मुझे लगता है उसका जीवन बहुत सुखा होगा और रब करे ऐसा किसी के साथ नहीं हो। आप सभी को मेरे जीवन का अहम हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया। आपको सबको नए वर्ष की बधाइयाँ।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं. वर्ष 2024 , देश के लिए और सम्पूर्ण मानवता के लिए नई उम्मीदों, सुख-शांति और समृद्धि का वर्ष हो ।
मुबारक हो तुम्हें नववर्ष का महिना ! चमको तुम जैसे फागुन का महिना !! पतझड़ न आये तेरी जिन्दगी में ! यही हैं दोस्त अपनी तम्मना !!
नववर्ष 2024 आपको और आपके पूरे परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं ।।।।।।
माँ महामाया आप पर सदा कृपा बनाये रखे।।।।
आप सुख समृद्धि स्वस्थ रहे ऐसी हम कामना करते है।।।।
आपका अपना
नव वर्ष की पावन बेला में,
है यही शुभ संदेश हर दिन आये
आपके जीवन में लेकर विशेष
आप और आपके परिवार को
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.
आपको और आपके परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
कभी हँसती है, कभी रुलाती है,
ये जिन्दगी ना जाने कितने रंग दिखाती है,
हँसते हैं तो आँखों में नमी आ जाती है,
ना जाने ये कैसी यादें है जो दिल में बस जाती है,
दुआ करते है इस नये साल के अवसर पर,
मेरे दोस्त के ओठों पर सदा खुशी रहे,
क्यों कि उसकी हर मुसकुराहट हमें खुशी दे जाती है।
आपको और आपके परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
ये फूल ये खुशबू ये बहार,
तुमको मिले ये सब उपहार,
आसमा के चाँद और सितारे,
इन सब से तुम करो श्रींगार,
तुम खुश रहों आवाद रहों……
आपको और आपके परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
दोस्त को दोस्ती से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
और आप को सबसे पहले,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें..
शानदार दोस्ती के एक और वर्ष के लिए चीयर्स! अपनी दोस्ती हमेशा ऐसे ही लाजवाब बनी रहे! नववर्ष की शुभकामना!
उदास लम्हों की न कोई याद रखना
तूफ़ान में भी वजूद अपना संभाल रखना
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम
बस यही सोच तुम अपना ख़्याल रखना
Wish u Happy New Year
इस नए साल में, तुम्हारा जीवन सुंदर हो, हर दिन खूबसूरत हो और रोशन हो। आपको नए साल की शुभकामनाएं पतिदेव और मुबारक हो आपको हर एक नया दिन।
मैं अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के लिए इस नए साल पर प्रार्थना करता हूं कि भगवान आप पर खुशी और प्यार के अनगिनत आशीर्वादों की बौछार करें, आप सभी के लिए एक नया मुबारक हो
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –