रात को नींद में कभी-कभी ऐसा क्यों लगता है कि किसी ने आपको जकड़ लिया है

रात को नींद में कभी-कभी ऐसा क्यों लगता है कि किसी ने आपको जकड़ लिया है

1 Comment

Photo of author

By Shubham Jadhav

इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि रात को नींद में कभी-कभी ऐसा क्यों लगता है कि किसी ने आपको जकड़ लिया है?

नींद आपके शरीर के सभी अंगो को आराम दिलाने का काम करती है, ताकि आप अगले दिन अच्छे से काम कर सकें। नींद एक ऐसी अवस्था है जिसमे इंसान कई तरह के अनुभव करते हैं, जैसे नींद में बोलना, नींद में चलना, सपने देखना आदि। उसी तरह नींद में कई बार लोग ऐसा अनुभव करते हैं कि उनके हाथ पैर काम नहीं कर रहें हैं और उन्हें किसी ने जकड़ लिया है तथा सीने पर भार महसूस हो रहा है। अगर आपने भी कुछ ऐसा अनुभव किया तो आपके मन में भी यह प्रश्न आया होगा कि आखिर ऐसा होता क्यूँ है? तो आइये जानते हैं इस अद्भुत स्थिति के बारें में।

रात को नींद में कभी-कभी ऐसा क्यों लगता है कि किसी ने आपको जकड़ लिया है

मनुष्य का दिमाग एक अद्भुत संरचना है जो पुरे शरीर को नियंत्रित करने के साथ साथ स्मरण रखना, निर्णय लेना जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल है। मस्तिष्क ही हरे शरीर के अंगो को नियंत्रित करने का काम करता है। जब व्यक्ति नींद में होता है तो उसके मस्तिष्क के कुछ हिस्से भी काम करना रुक जाते हैं और नींद खुलने पर पुनः काम करने लगते हैं जिस कारण नींद में उन्हें आराम मिल जाता है।

परन्तु कई बार नींद में दिमाग का एक हिस्सा काम करना बंद नहीं करता है जो हिस्सा व्यक्ति को चेतन रखने का काम करता है और बाकी हिस्से जैसे जो शरीर के अंगो को कार्य करने का आदेश देते हैं वह काम नहीं करते हैं जिस कारण नींद में व्यक्ति अपने अंगो को हला नहीं पता है तथा आवाज़ भी नहीं निकाल पाता है। जिस कारण व्यक्ति को लगता है कि किसी ने उसे जकड़ लिया है। और उसके हाथ-पैर गिलते डुलते नहीं है। बहुत से लोग इसे भूत प्रेत का साया समझते हैं पर यह एक आम घटना है जिसे स्लीप पैरालिसिस (Sleep Paralysis) कहा जाता है। जब दिमाग तथा शरीर के बीच संतुलन नहीं होता हैं उसी वजह से स्लीप पैरालिसिस या नींद पक्षाघात की समस्या होती है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

1 thought on “रात को नींद में कभी-कभी ऐसा क्यों लगता है कि किसी ने आपको जकड़ लिया है”

Leave a Comment