आज हम आपको कबीर दास जी का दोहा निंदक नियरे राखिए ऑंगन कुटी छवाय का हिंदी अर्थ बताने वाले हैं। तो आइये जानते निंदक नियरे राखिए ऑंगन कुटी छवाय हिंदी मीनिंग – Nindak Niyare Rakhiye.
निंदक नियरे राखिए ऑंगन कुटी छवाय हिंदी मीनिंग – Nindak Niyare Rakhiye
कबीर के दोहे व्याख्या हिंदी में
निंदक नियरे राखिए ऑंगन कुटी छवाय,
बिन पानी, साबुन बिना, निर्मल करे सुभाय।
या
निंदक नेड़ा राखिये, आँगणि कुटी बँधाइ।
बिन साबण पाँणीं बिना, निरमल करै सुभाइ॥
Nindak Niyare Raakhie Ongan Kutee Chhavaay,
Bin Paanee, Saabun Bina, Nirmal Kare Subhaay.
Or
Nindak Neda Raakhiye, Aangani Kutee Bandhai.
Bin Saaban Paanneen Bina, Niramal Karai Subhai.
अर्थ
इस दोहे में अनेक शब्द है जिनका अर्थ हम पहले पृथक पृथक कर जान लेते हैं।
निंदक – ऐसा व्यक्ति जो आपके अवगुणों को आपको बताता हो यानिकी आपकी निंदा करता हो आपका निंदक कहलाता है।
नियरे राखिए – निकट या समीप रखना चाहिए।
ऑंगन -आँगन में।
कुटी छवाय- पेड़ पौधों की छांया होना चाहिए।
बिन पानी- बीना पानी के ।
साबुन बिना- बीना साबुन के।
निर्मल करे सुभाय- जो स्वभव को निर्मल तथा शुद्ध कर दे।
व्याख्या
निंदक नियरे राखिये दोहे का अर्थ है की हमें निंदा करने वाले इन्सान को हमेशा अपने साथ रखना चाहिए, ऐसा इन्सान हमारे अंदर की दुर्बलता और कमियों को हमारे सामने लाता है जिस कारण हम बिना पानी, साबुन के ही निर्मल हो जाते हैं।
व्यक्ति का चरित्र ही उसकी पहचान है हर किसी में कुछ ना कुछ अवगुण जरुर होते हैं, पर अगर उसके साथ में ऐसा व्यक्ति है यानिकी की निंदक है जो उसके इन अवगुणों को उसे बिना हिचकिचाहट के बता देता है तो वह इंसान इन अवगुणों को गुणों में बदल सकता है इसीलिए कहा गया गया है कि निंदक आपके चरित्र और व्यवहार को निर्मल करता है।
निंदा करने वाले को पास रखने का क्या मतलब है?, हमें पानी या साबुन की आवश्यकता के बिना शुद्ध होने में मदद करते हैं। आलोचना को अपने नजदीक ही रखना चाहिए. ” “” शब्द उस आलोचक को संदर्भित करता है जो आलोचनाएँ प्रदान करता है।
FAQs
निंदक को अपने पास रखना महत्वपूर्ण है क्योंकि वे हमारी आंतरिक कमजोरियों और कमियों को प्रकट करते हैं।
आलोचना करने वाला।
निंदक यानिकी आलोचना को अपने नजदीक ही रखना चाहिए
आलोचक को अपने साथ रखकर हम अपनी खामियों से परिचित हो सकते हैं और अपने चरित्र को निखार सकते हैं।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- Chintamani Kiski Rachna Hai – चिन्तामणि किसकी रचना है?
- अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी का वेतन कितना है?
- प्रेम वाटिका किसकी रचना है