ॐ नमः पार्वती पतये हर हर महादेव Meaning in Hindi & English

ॐ नमः पार्वती पतये हर हर महादेव Meaning in Hindi & English

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

सनातन धर्म में कई ऐसे मंत्र है जो देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के लिए उपयोग किये जाते हैं, इनके जाप मात्र से ही भगवान प्रसन्न हो जाते हैं तथा आपकी मनोकामनाएं पूर्ण कर देते हैं। मंत्रो में ऐसी शक्ति होती है कि भगवान को आसानी से प्रसन्न किया जा सकता है, मंत्रो के द्वारा भगवान की भक्ति सम्भव होती है, मंत्रो में उनका जयकारा हो सकता है, उनके रूप का वर्णन हो सकता है। हिंदी धर्म के प्रसिद्ध देवताओं में आने वाले महादेव का भी एक मंत्र है जिसका जाप करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं वह मंत्र है “ॐ नमः पार्वती पतये हर हर महादेव “। यह मंत्र अत्यधिक प्रचलित है तथा हर शिव भक्त इसका जाप जरुर करता है और पूजा सम्पन्न होने के बाद इस मंत्र का ऊंचे स्वर में जयकारा भी किया जाता है। पर क्या आप जानते हैं कि ॐ नमः पार्वती पतये हर हर महादेव का हिंदी अर्थ क्या होता है? यदि नहीं तो आपको इस लेख में इसका उत्तर मिल जाएगा (ॐ नमः पार्वती पतये हर हर महादेव meaning in hindi)

ॐ नमः पार्वती पतये हर हर महादेव meaning in hindi

इस मंत्र क अर्थ होता है कि “मैं पार्वती के पति को प्रणाम करता हूं।” यह बहुत ही पवित्र मंत्र है, आइये इस मंत्र के सभी शब्दों को जानते हैं और इसके अर्थ को समझते हैं।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

ॐ का अर्थ

ॐ एक पवित्र ध्वनी है जिसका उच्चारण शांति प्रदान करता है, और यह केवल एक शब्द नहीं है परन्तु इस संसार की उत्पत्ति से अंत तक होने वाले निर्माण और अंत का भी प्रतीक है। इसीलिए हर मंत्र में आपको इसका उच्चारण मिल जाएगा।

नमः का अर्थ

हिन्दू संस्कृति में नमः का अर्थ प्रणाम करना तथा स्वागत करना होता है, तथा इस मंत्र में नमः का उपयोग भगवान शंकर को प्रणाम करने के लिए किया जा रहा है।

पार्वती का अर्थ

पार्वती भगवान शिव की पत्नी है जो शक्ति के प्रतीक है, शिव के बिना शक्ति तथा शक्ति के बिना शिव अधूरे हैं। माता पार्वती शक्ति के अलावा प्रेम और ऊर्जा की भी प्रतीक मानी गयी है।

हर – हर का अर्थ

हर हर का प्रयोग दुःख हरने के लिए किया जाता है, और शिव को सभी कष्टों का नाश करने वाला कहा गया है, उनके नाम के साथ हर हर जोड़ा जाता है क्योकि वह सारे दुःख और कष्टों को हर लेते हैं।

महादेव का अर्थ

भगवान शंकर के कई नाम है उन्ही मेसे एक नाम है महादेव, यह सर्वश्रेष्ठ देव माने गये हैं इसीलिए इन्हें महादेव भी कहा जाता है। इन्हें शिव, भोलेनाथ, नीलकंठ, शंकर, रूद्र आदि कई नामो से भी पुकारा जाता है।

ॐ नमः पार्वती पतये हर हर महादेव meaning in english

ओम नमः पार्वती पतये हर हर महादेव का इंग्लिश में अर्थ होता है – “I pay my respect to Mahadev, the husband of Parvati”.

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment