किसी भी व्यक्ति के विद्यार्थी जीवन में पुस्तक उसका सबसे बड़ा साथी होती है। कुछ पुस्तकों को लोग अपना आदर्श तक मान लेते हैं। उन पुस्तकों को आदर्श मान कर वे अपने भविष्य का निर्माण करते हैं। जो पुस्तकें हमें पसंद होती हैं वे खाली समय में हमारी सबसे अच्छी दोस्त बन जाती हैं। पुस्तकों को आदर्श मान कर कुछ लोग पुस्तकों को ही अपना जीवन न्योछावर कर देते हैं जिनमें लेखक, पुस्तकालय अध्यक्ष आदि आते हैं। इन्ही में से एक किताब ‘ऑन लिबर्टी’ भी है। आइये जानते हैं ‘ऑन लिबर्टी’ पुस्तक के लेखक कौन है या फिर ऑन लिबर्टी किसकी रचना है ?
‘ऑन लिबर्टी’ पुस्तक के लेखक कौन है?
‘ऑन लिबर्टी’ पुस्तक के लेखक जॉन स्टुअर्ट मिल थे। वे एक प्रसिद्ध आर्थिक, सामाजिक व दार्शनिक चिंतक और अर्थशास्त्री थे। इनका जन्म 20 मई 1806 को लंदन में हुआ और इनका निधन 8 मई 1873 को फ़्रांस के शहर एविग्नन में हुआ। इन्होने वर्ष 1859 में ‘ऑन लिबर्टी’ पुस्तक प्रकाशित की थी।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!कुछ और महत्वपूर्ण लेख –