आज आप जानेंगे कि ओपिऑइड्स क्या होता है और यह ओपिऑइड्स किस पादप से प्राप्त किया जाता है?
ओपिऑइड्स क्या है?
ओपिऑइड्स एक रासायिनक दवा है जिसका उपयोग दर्द में राहत दिलाने के लिए किया जाता है और यह मस्तिष्क को आनंद की अनुभूति करवाता है, जिस कारण लोग इसका उपयोग नशे के तोर पर भी करने लगे है इसमें अफीम, हेरोइन, मॉर्फिन (opium, heroin, morphine) आदि शामिल हैं। यह दिमाग में ओपिओइड रिसेप्टर्स पर काम करता है और प्रिस्क्रिप्शन ओपिओइड इन रिसेप्टर्स से जा कर बंध जाते हैं जिससे उत्साह और खुशी का अनुभव होता है।
ओपिऑइड्स किस पादप से प्राप्त किया जाता है?
ओपिऑइड्स अफीम/खसखस/पोस्त के पौधे से प्राप्त होता है, जिससे मॉर्फिन, कोडीन और हेरोइन आदि नशीली दवाएं बनाई जाती है। यह प्राक्रतिक रूप से पाया जाता है पर वैज्ञानिकों द्वारा इसी रासायनिक संरचना का उपयोग करके प्रयोगशालाओं में भी इसे बना लेते हैं। ओपिओइड में हाइड्रोकोडोन (विकोडिन), ऑक्सीकोडोन (ऑक्सीकॉप्ट या पेर्कोसेट), ऑक्सीमोरफ़ोन (ओपाना), मॉर्फिन (काडियन या एविंजा), कोडीन और फेंटेनाइल शामिल हैं। मॉर्फिन जैसे मूल ओपिओइड खसखस के पौधे से बनने हैं, इसकी लत इंसान को बर्बाद कर सकती है।
ओपियोड्स व्यसन (Opioids Addiction)
ओपियोड्स की लत इसलिए लगती है क्योकि यह मस्तिष्क को अत्यधिक आनंद और उत्साह का अनुभव करवाता है जिस कारण आपका शरीर इसकी बार बार मांग करता है और आप खुद को रोक नही पाते हैं। जब डॉक्टर्स ओपियोड्स से बनी दवाओं का उपयोग करते तब हमे लत नही लगती है क्योकि यह मात्रा कम तथा अल्प समय के लिए होती है और इससे मस्तिष्क अति उत्साह महसूस नही करता है।
इस लत से मानसिक तथा शारीरिक स्वास्थ्य प्रभावी होता है आप अपने परिवार से दूर हो जाते हैं और नशे की चाह में धन का भी नुकसान करते हैं, साथ ही चिंता, तनाव, यूफोरिया, मूड स्विंग्स, चेतना में कमी, मेमोरी लॉस, आत्मघाती विचार जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- चूहे मारने की दवा से क्या इंसान मर सकता है?
- रक्त का शुद्धिकरण किस भाग में होता है?
- इम्यूनिटी शब्द का क्या अर्थ है?