मोबाइल का प्रयोग इतना बड चुका है कि लगभग हर कोई मोबाइल और इन्टरनेट का प्रयोग करता है मोबाइल का प्रयोग इस लिए बड रहा है क्योकि यह बहुत सी सुविधाएँ प्रदान करता है पर हमारा समय बचाता है। इस लेख में आप जानेंगे कि ओटीपी का फुल फॉर्म क्या होता है? तथा ओटीपी किसे कहते है और इसका क्या उपयोग है ?
ओटीपी का फुल फॉर्म क्या होता है
ओटीपी (OTP) का फुल फॉर्म होता है One Time Password. ओटीपी के नाम से ही पता चलता है कि यह ऐसा पासवर्ड है जो केवल एक h बार प्रयोग किया जा सकता है। ओटीपी का उपयोग इसलिए किया जाता है ताकि किसी दुसरे इंसान द्वारा आपके नाम से कोई लेन देन न किया जा सके। ओटीपी आपको आपके उस मोबाइल नंबर पर प्राप्त होता है जो आपके अकाउंट के साथ रजिस्टर होता है। यह ४ उससे अधिक अंको का होता है जो यह पुष्टि करता है जो नंबर साझा किया जा रहा है वह उसी व्यक्ति का है जो उसे साझा कर रहा है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!आसान भाषा में यदि कहा जाए तो ओटीपी का अर्थ है कि जब भी आप इंटरनेट पर किसी भी प्रकार का खाता खोलते है तो आपके नाम के अलावा आपको अपना मोबाइल नंबर भी डालना होता है इस स्थिति में यदि कोई अपने नंबर की जगह किसी और का मोबाइल ना डाल सके इस लिए ओटीपी का प्रयोग किया जाता है तथा ऑनलाइन बैंकिंग के लिए सुरक्षा की दृष्टि से भी ओटीपी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका में रहता है। हमे कभी भी किसी अनजान इंसान ओटीपी नही बताना चाहिए वरना वह इसका गलत इस्तमाल भी कर सकता है यहा तक की आपके बैंक अकाउंट से पैसे भी निकल सकते है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –