ओटीपी का मतलब क्या होता है हिंदी में जानियें

ओटीपी का मतलब क्या होता है हिंदी में जानियें

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

ओटीपी का मतलब क्या होता है हिंदी में जानियें तथा इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ियेगा।

ओटीपी का मतलब क्या होता है हिंदी में जानियें

ओटीपी (OTP) का फुल फॉर्म One Time Password होता है। ओटीपी का अर्थ है ऐसा पासवर्ड है जो केवल एक ही बार उपयोग किया जा सकता है तथा ओटीपी का उद्देश्य है कि किसी दुसरे इंसान द्वारा आपके नाम से कोई लेन देन न किया जा सके या फिर आपके नंबर का आपकी परमिशन के बिना प्रयोग न किया जा सके। ओटीपी आपको मोबाइल नंबर पर प्राप्त होता है। ओटीपी (OTP) ४ या उससे अधिक अंको का हो सकता है जो इस बात की पुष्टि करता है जिस नंबर को साझा किया जा रहा है वह उसी व्यक्ति का है जो उसे साझा कर रहा है या इस्तेमाल करने की अनुमति देता है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

ओटीपी का अर्थ है कि जब भी आप इंटरनेट पर किसी भी प्रकार का खाता ओपन कर है तो आपके नाम के अलावा आपको अपना मोबाइल नंबर भी साझा करना होता है इस समय यदि कोई अपने नंबर की जगह किसी और का मोबाइल नंबर न डाल दे इसलिए ओटीपी का प्रयोग किया जाता है और ऑनलाइन बैंकिंग या ट्रांजेक्शन की सुरक्षा के लिए भी ओटीपी बहुत महत्वपूर्ण है। हमे कभी भी किसी को ओटीपी नही बताना चाहिए वरना बैंक अकाउंट से पैसे भी निकल सकते हैं।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment