Pani Ka Paryayvachi Shabd

Pani Ka Paryayvachi Shabd – पानी का पर्यायवाची शब्द

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

हेलो दोस्तों ! जल ही जीवन है यह तो हर कोई जानता है। पानी के बिना जीवन सम्भव नही है। हर किसी का जीवन पानी पर ही आश्रित है हमारा शरीर पानी के बिना नही रह सकता है। केवल पृथ्वी पर ही जल पाया जाता है और यही कारण है कि यहा जीवन सम्भव है। पानी शब्द के अनेक नाम है आइये जानते हैं पानी के पर्यायवाची शब्द (Pani Ka Paryayvachi Shabd) पानी के पर्यायवाची शब्दों का उपयोग श्लोक, कविताओ, गीत भजनों, संगीत आदि जगह देखा गया हिया। पानी के पर्यायवाची शब्दों को स्थान और परिस्थित के अनुसार उपयोग किया जाता है।

पानी का पर्यायवाची शब्द (Pani Ka Paryayvachi Shabd)

  • जल (Jal)
  • वारि (Vari)
  • अंभ (Ambh)
  • नीर (Neer)
  • तोय (Toy)
  • सलिल (Salil)
  • अंबु (Ambu)
  • सर (Sar)
  • उदक (Udak)

जल का वाक्यों में प्रयोग

  • जल है तो जीवन है।
  • शुद्ध जल स्वस्थ शरीर के लिए आवश्यक है।
  • इस नदी का जल अशुद्ध है।

नीर का वाक्यों में प्रयोग

  • उसकी दुख भरी बातें सुनकर मेरी आँखों में नीर छलक आया।
  • इस गर्मी वाली दुपहरी में ठंडा नीर बेहद राहत देता है।
  • और हम डरे डरे, नीर नयन में भरे,

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

0Shares

Leave a Comment