कई बार किन्ही कारणों से विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा देने में असमर्थ हो जाता है और परीक्षा देने के लिए स्कूल नहीं पहुच पाता है, ऐसे में यदि वह विद्यार्थी किसी बोर्ड परीक्षा से सम्बन्ध नहीं रखता है तो विद्यालय वाले उसकी सहायता कर सकते हैं उसके लिए पुनः परीक्षा आयोजित कर सकते हैं। बस विद्यार्थी को एक एप्लीकेशन के साथ प्राचार्य या प्रधानाचार्य से अनुरोध करना होता है। इस लेख में पेपर छूट जाने पर एप्लीकेशन in Hindi दी गयी हैं, जिसकी मदद से आप अपने लिए पुनः परीक्षा आयोजित करवाने हेतु एप्लीकेशन लिख सकते हैं, इसमें दी गयी जानकारी को अपने अनुसार परिवर्तित करें और परीक्षा न दे पाने का कारण स्पष्ट लिखे।
पेपर छूट जाने पर एप्लीकेशन in Hindi
प्रति,
श्री मान प्राचार्य महोदय
माया पब्लिक स्कूल
संबलपुर (उड़ीसा)
विषय – पेपर छूट जाने के कारण आवेदन पत्र।
सेवा में,
सविनम्र ब्निवेदन है कि में शुभम जोशी आपके विद्यालय में कक्षा 8वीं का छात्र हूँ, कुछ दिनों पहले ही कक्षा 8वीं की वार्षिक परीक्षा पूर्ण हुई है परन्तु में इस परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सका था क्योकि इस समय में गंभीर रूप से बीमार था जिस कारण में परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सका था। मेरा आपसे अनुरोध है कि आप मेरे लिए एक नया प्रश्न बनवाकर तथा पुनः परीक्षा आयोजित करवाने की कृपा करें।
धन्यवाद
नाम –
कक्षा –
दिनांक – हस्ताक्षर
पुनः परीक्षा आयोजित करवाने हेतु एप्लीकेशन
प्राचार्य महोदय,
ज्ञान शिक्षा पब्लिक स्कूल
अंधेरी (महाराष्ट्र)
विषय – पुनः परीक्षा आयोजित कराने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
मेरा नाम सतीश वर्मा है, में आपके विद्यालय का छात्र हूँ तथा कक्षा 7वीं में अध्ययनरत हूँ, जैसा की आपको विदित है कि कक्षा 7वीं की वार्षिक परीक्षा पूर्ण हो चुकी हैं, पर में बीमार होने के कारण इस महत्वपूर्ण परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सका था, मुझे डेंगू नामक बिमारी ने घेर लिया था और में अब जा कर इस बिमारी से बाहर आया हूँ, मेरे लिए इस वर्ष 7वीं उत्तीर्ण कर अगली कक्षा में जाना बेहद महत्वपूर्ण है में नहीं चाहता कि मेरा एक वर्ष व्यर्थ हो जाएँ इसीलिए आपसे निवेदन हैं कि मेरे लिए पुनः परीक्षा की व्यवस्था करने की कृपा करें। धन्यवाद
नाम –
पता –
कक्षा –
दिनांक –
हस्ताक्षर –
उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण शाबित हुआ होगा, यदि हुआ है तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें और हमें कमेंट कर जरुर बताएं कि आपको किस तरह के आवेदन पत्र के लिए लेख की आवश्यकता हैं।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –