पारिजात का पौधा कैसा होता है

पारिजात का पौधा कैसा होता है

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

भारत में बहुत से पौधे पाए जाते हैं उन्ही मेसे एक है पारिजात का पौधा। आगे हम इसी पौधे के बारें में बात करने वाले है। आपको यह भी ज्ञात हो जाएगा कि पारिजात का पौधा कैसा होता है? और साथ ही इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी आपको पता लग जाएगी।

पारिजात का पौधा कैसा होता है?

पारिजात का पौधा सुंदर सुगंधित फूलों वाला एक पौधा है। पारिजात को रात की रानी के नाम से भी जाना जाता है यह पौधा झाड़ी या छोटे पेड़ के के समान होता है।यह सुगन्धित पौधे की महक बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। साथ ही इसका उपयोग पारंपरिक दवाओं में किया जाता आ रहा है। इस पौधे की पहचान यह है कि इस पर मोजूद पत्तियाँ शंकु के आकर की हरे रंग की होती है यह एक ओसत आकार का पोधा है।

परिजात पर उगने वाला फूल बहुत ही खूबसूरत होता है जो सफेद रंग का होता है और यह सूखने के बाद सुनहरे रंग में परिवर्तित हो जाता है। पारिजात पर उगने वाले फूल में पांच पंखुडियां पाई जाती हैं। ऐसा माना जाता है कि इस वृक्ष की उत्पत्ति समुंद्र मंथन के दौरान हुई थी तथा एक बार इस पेड़ को भगवान इंद्र ने अपनी वाटिका में रोप दिया था। पारिजात को घर के उत्तर या पूर्व में लगाने को कहा जाता है। इस दिशा में इस पौधे को लगाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा ख़त्म हो जाती है व सुख-शांति बनी रहती है।

पारिजात का पौधा

पारिजात का पौधा कैसा होता है

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment