पति पत्नी जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प

पति पत्नी के ये मजेदार चुटकुले पढ़कर आप भी हो जाएँगे लोटपोट

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

आज हम आपके लिए लाये है पति पत्नी जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प (Husband Wife Jokes), जिन्हें पढ़ कर आपकी हँसी नही रुकने वाली है। इन जोक्स को आप अपने मित्रो के साथ शेयर कर साथ में ठहाके लगा सकते हैं। पति पत्नी के रिश्तो पर पुराने समय से ही चुटकुले बनते आ रहे है और समय के साथ साथ नये चुटकुले बाज़ार में आते रहते है। जब से सोशल मीडिया का चलन बड़ा है तब से एक क्लिक में किसी भी प्रकार के संदेश को अपने लोगो तक भेजा जा सकता है। आप भी इन चुटकुलों को जरुर शेयर करियेगा।

पति पत्नी जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प (Husband Wife Jokes)

पति – आज खाना क्यों नहीं बनाया?
पत्नी – गिर गई थी लग गई….
पति – कहाँ गिर गई थी और क्या लग गई थी ?\पत्नी : तकिये पर गिर गई थी
और आँख लग गई थी।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

पति: ऐसी चाय बनाओ की पीते ही तन बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे
पत्नी: हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं

वर्मा जी वकील से : मुझे अपनी पत्नी से तलाक चाहिए , वो पिछले 6 महीने से मुझसे बात नहीं कर रही
वकील : एक बार अच्छी तरह से सोच लो , ऐसी पत्नी बार बार नहीं मिलती।

पत्नी अपने पति से गुस्से में, ‘सुनो मैं यह घर छोड़कर हमेशा के लिए जा रही हूं।’
पति भी गुस्से में, ‘हां, ‘जान’ छोड़ो अब।’
पत्नी प्यार से, बस आपकी यही जान कहने की आदत मुझे रोक लेती है।

Me:- मैं रोज दोपहर तीन घंटे आराम करता हूं
दोस्त :- ओह्हौ… तो तुम दोपहर को सो जाते हो ?
Me:- नहीं… मेरी वाइफ सो जाती है! 

पत्नी – आलू का परांठा बना दूँ आज आपको 
पति – नहीं, मैं इंसान ही ठीक हूँ 

पत्नी: पूजा किया कीजिए, बड़ी-बड़ी बलाएं टल जाती है।
पति: तुम्हारे पिताजी ने बहुत पूजा की होगी, उनकी टल गई और मेरे पल्ले पड़ गई।, …

पति : सब्जी में नमक क्यों नहीं है?
पत्नी  : अरे जी, वो सब्जी थोड़ी जल गई थी ना
पति  : तो नमक क्यों नहीं डाला?
पत्नी  : वो जी, हम लोग जले पर नमक नहीं छिड़कते हैं

पति- इस महीने में तुम्हें और पैसे नहीं दूंगा. 
पत्नी- आप बस मुझे 500 रुपए उधार दे दीजिए..आप की तनख्वा मिलने पर मैं आपको पैसे वापस कर दूंगी.


बीवी से परेशान पति एक दिनपंडितजी के पास पहुंचा
पति – “पंडितजी, एक बात बताइये ये जनम जनम का साथ वाली बातसच है क्या ?”
पंडितजी – “सौ फ़ीसदी सच !
पति – “मतलब मुझे अगले जनम में भी यही पत्नी मिलेगी …
पंडितजी – “बिलकुल !
पति – “हे भगवान ! फिर तो ख़ुदकुशी करने से भी कोई फायदा नही …!!

कर्मचारी: साहब, आप ऑफिस में शादीशुदा आदमियों को ही क्यों रखते हो ?
साहब: क्योंकि उन्हें बेइज्जती सहने की आदत होती है और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती।

पति : तुम हर बात पर हमेशा मेरा-मेरा करती हो, तुम्हें हमारा केहना चाहिए
पत्नी कुछ ढूंढ रही होती है अलमारी में….
पति : क्या ढूँढ रही हो ?
पत्नी : हमारा पेटीकोट


करवाचौथ पर पत्नी पति से, ‘क्या तुम मुझसे बहुत प्यार करते हो?’
पति: हां
पत्नी : क्या तुम मेरे लिए करवाचौथ का व्रत रखोगे?
पति : क्या मैंने तुमसे कहा कि तुम मेरे साथ कभी पीने चलो ?

विदेश यात्रा से लौटकर आये संता ने अपनी बीवी से पूछा- क्या मैं विदेशी जैसा दिखता हूं?
बीवी- नहीं तो
संता- तो फिर लन्दन में एक औरत क्यों पूछ रही थी कि मैं विदेशी हूं।

पति – तुम वाहर जाती हो तो मुझे डर लगा रहता है 
पत्नी – डरो मत मैं जल्दी ही आ जाऊँगी
पति – इसी बात का तो डर लगा रहता है 

डॉक्टर: आपके ये दांत कैसे टूटे।
मरीज: पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी।
डॉक्टर: तो खाने से मना कर देते।
मरीज: जी हा वही तो किया था।

पति  : तुझसे शादी करने से अच्छा तो मैं कुंवारा ही रहता
पत्नी- मैंने भी अपनी मां की बात मान ली होती तो अच्छा होता
पति  : क्या कहती थी तेरी मां?
पत्नी  : कहती थी, मत कर इस लड़के से शादी
पति: हे भगवान…मैं आज तक उस भली औरत को बुरा समझता रहा जो मुझे बचाना चाह रही थी!!!

Husband Wife Jokes

पत्नी- तुम प्यार करते हो मुझे? 
पति- हां, बुल्कुल शाहजहां की तरह. 
पत्नी- मतलब मेरे मरने के बाद ताजमहल बनवाओगे? 
पति- मैं प्लाट ले चूका हूं पगली, देर तो तू ही कर रही है.

पति – “तुम बहुत हसीन हो …
“पत्नी – “छोड़ो ना.
“पति – “तुम्हारी आँखें बहुत खूबसूरत है …
“पत्नी – “छोड़ो ना…
“पति – “तुम्हारे बाल बिलकुल रेशम जैसे हैं…
“पत्नी – “अजी छोड़ो ना…
“पति – “तुम्हारी आवाज़ कितनी सुरीली है …
“पत्नी – “हे भगवान !… अब छोड़ो भी !”..
पति – “इतनी लंबी-लंबी तो छोड़ रहा हूँ… अब और कितनी छोडू???”

पत्नी : अजी सुनते हो दो किलो मटर ले लूं ?
पति : हां, ले लो जो ठीक लग रहा है कर लो
पत्नी: राय नहीं मांग रही आपकी, पूछ रही हूं  कि छील लोगे इतने कि कम लूं 

पति ने पत्नी से कहा पिछले महीने का हिसाब दो
पत्नी ने हिसाब लिखना शुरू किया और बीच बीच में लिखने लगी भ. जा. कि. गे .
800भ. जा. कि. गे .
2000भ. जा. कि. गे .
500भ. जा. कि. गे .
पति ने पूछा ये भ. जा.कि. गे की क्या है ?
पत्नी : भगवान् जाने किधर गए।

मेरी बीवी के साथ रोज लड़ाई हो जाती थी, तो एक भले मानस ने ये सलाह दी कि जब भी पत्नी के साथ बहस हो, तो बस मुस्कुरा दिया करो। मैंने भी ऐसा ही करना शुरू कर दिया। मुझे रोज मुस्कुराते हुए देखकर
बीवी : बहुत हंसी आ रही है आजकल आपको? लगता है आपका भूत उतारना ही पड़ेगा।

महिला – मेरे पति एक हफ्ते से गायब हैं…
पुलिस – उनकी कोई निशानी है…?
महिला – जी ये चुन्नू 6 साल का,और ये मुन्नू 4 साल का……!!!!

शक की इंतहा तो देखो
पत्नी : तुम्हारी शर्ट में तो एक भी बाल नहीं मिलता है।
पति : हां तो क्या हुआ
पत्नी : मैं पूछती हूँ कौन है वो टकली?

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment