पेट्रोल तथा डीजल आज का युग में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला ईंधन है तथा लगभग हर कोई इनका उपयोग करते हैं। हर कोई अपनी बाईक या कार में कई बार पेट्रोल या डीजल डलवाता है, पर हम कभी भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल या डीजल का हिंदी नाम नहीं लेते हैं क्योकि यह प्रचलन में है ही नहीं और नहीं लोगों को इनका हिंदी नाम पता है। आज हम आपको बताएँगे कि पेट्रोल और डीजल को हिंदी में कहते हैं?
पेट्रोल को हिंदी में क्या कहते हैं?
आप पेट्रोल को हिंदी “शिलातैल” या “ध्रुव स्वर्ण” कह सकते हैं, वैसे पेट्रोल का कोई ऑफिसियल हिंदी नाम नहीं है। यह जमीन से निकलता है इसीलिए इसे “शिलातैल” कहा जा सकता है।
डीजल को हिंदी में क्या कहते हैं?
डीजल को संपीडन ज्वलन ईधन, शिलातैल या ध्रुव स्वर्ण कह सकते हैं, कभी भी पेट्रोल और डीजल के हिंदी नामों का उच्चारण नहीं किया जाता है। पेट्रोल और डीजल दोनों लगभग एक तरह के ही होते हैं बस इनमे थोड़ा सा गुणवता का फर्क होता है। बाईक में मुख्यतः पेट्रोल ही डलता हैं तथा कार दो तरह की होती है या तो पेट्रोल या फिर डीजल और अब तो इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन भी आ चुका है।
पेट्रोल डीजल कैसे प्राप्त होता है?
जमीन के नीचे से पेट्रोलियम निकाला जाता है तथा पेट्रोलियम से अनावश्यक तत्वों को निकालकर पेट्रोल और डीजल बनाया जाता है। पेट्रोलियम एक तरह का जीवाश्म ईंधन है जो कई हजार वर्ष पहले जीव जंतु और पेड़ पौधो के जमीन के दब जाने के कारण बनता है। पेट्रोलियम से केरोसिन भी बनाया जाता है। पेट्रोलियम से पेट्रोल आदि बनाने के लिए आधुनिक उपकरणों का उपयोग किया जाता है, तेल उत्पादन की सूची में सबसे पहले संयुक्त अरब अमीरात का नाम आता है।
पेट्रोल डीजल की कीमत कैसे निर्धारित होती है?
पेट्रोल, डीजल की कीमत कई कारकों पर निर्भर करती है जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें,केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के द्वारा लगाए जाने वाले कर, आयात करने पर आने वाले खर्चे, डीलर का कमीशन आदि। हमेशा डीजल हमेशा पेट्रोल से सस्ता होता है क्योकि डीजल में रिफाइनिंग प्रोसेस अलग होती है और कम रिफाइन होने की वजह से डीजल पेट्रोल की तुलना में सस्ता होता है।
यह भी देखे :
- खनन किसे कहते हैं तथा इसके कितने प्रकार होते हैं?
- कच्चे पेट्रोलियम का रंग कैसा होता है ?
- पेट्रोलॉजी क्या है ? इसमें किसका अध्ययन किया जाता है?