दस्तावेजों की प्रतिलिपि करने वाले को क्या कहते हैं

दस्तावेजों की प्रतिलिपि करने वाले को क्या कहते हैं?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

आज कल कोई भी कार्य करवाने के लिए हर दफ्तरों में दस्तवेजों की प्रतिलिपि का उपयोग होता है। दस्तावेजों की प्रतिलिपि से तातपर्य है कि दस्तावेजों का हमशक्ल। यह प्रतिलिपियाँ हर स्कूल, कॉलेज, सरकारी काम आदि में अपना काम करवाने के लिए काम आती है। दस्तावेज एक ऐसी वस्तु होती है जो काग़ज़, कम्प्यूटर फ़ाइल या किसी अन्य माध्यम पर किसी मानव या मानवों द्वारा बनाए गए चिह्नों, शब्दों, विचारों, चित्रों या अन्य अर्थपूर्ण जानकारी का उल्लेख करती हो। किसी भी क़ानूनी अवस्था में समझौते, सम्पति-अधिकार, घोषणा या अन्य महत्वपूर्ण बात का प्रमाण देने के लिए दस्तावेज़ों का विशेष प्रयोग होता है। आइये जानते हैं कि दस्तावेजों की प्रतिलिपि करने वाले को क्या कहते हैं?

दस्तावेजों की प्रतिलिपि करने वाले को क्या कहते हैं?

दस्तावेजों की प्रतिलिपि करने वाले को मुख्य रूप से किसी एक शब्द से नही पुकारा जाता है उन्हें फोटो कॉपी वाले भैया, ज़ेरॉक्स वाले भैया, Document Copyist आदि ही कहा जाता है।

इसके अलावा आप फोटो कॉपियर शब्द का भी उपयोग ऐसे इंसान को सम्बोधित करने के लिए कर सकते हैं।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment