क्या आप बवासीर में दूध पीना चाहिए या नहीं यह जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आपको इस प्रश्न का उत्तर मिल जाएगा।
बवासीर क्या है?
बवासीर वह रोग है जिसमे मल त्याग करने में समस्या आती है या फिर गुदा के आस पास दर्द, खुजली होती है, और मल के साथ खून आ सकता है। इस रोग से पीड़ित इंसान को और भी कई प्रकार की समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है जैसे बार बार मल त्याग का मन पर मल नही आना, शौच के समय दर्द, पेट का हमेशा खराब रहना, इस रोग से पीड़ित इंसान को अपनी दिनचर्या में व्यायाम को जोड़ना चाहिए। शुरूवात में होने वाला कब्ज आगे जा कर बवासीर की समस्या खड़ी कर सकता है। इस बीमारी के और भी कई कारण हो सकते हैं जैसे अनुवांशिकी बीमारी, ऐसा काम करना जिसमे खडा रहना होता है जैसे बस कंडक्टर, ट्रॉफिक पुलिस का काम करना, मजदूरी करना, कुली होना जैसे काम भी बवासीर का कारण बनते हैं।
बवासीर में दूध पीना चाहिए या नहीं
बहुत से लोगो का प्रश्न है कि बवासीर होने पर दूध पीना चाहिए या नही तो आपको बता दे कि बवासीर में आप दूध पी सकते हैं पर केवल उबला हुआ दूध पीना चाहिए जिससे कब्ज से भी राहत मिलती है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –