पथरी में अंडा खाना चाहिए या नहीं

बवासीर में दूध पीना चाहिए या नहीं

No Comments

Photo of author

By Vishnu Singh Vaidya

क्या आप बवासीर में दूध पीना चाहिए या नहीं यह जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आपको इस प्रश्न का उत्तर मिल जाएगा।

बवासीर क्या है?

बवासीर वह रोग है जिसमे मल त्याग करने में समस्या आती है या फिर गुदा के आस पास दर्द, खुजली होती है, और मल के साथ खून आ सकता है। इस रोग से पीड़ित इंसान को और भी कई प्रकार की समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है जैसे बार बार मल त्याग का मन पर मल नही आना, शौच के समय दर्द, पेट का हमेशा खराब रहना, इस रोग से पीड़ित इंसान को अपनी दिनचर्या में व्यायाम को जोड़ना चाहिए। शुरूवात में होने वाला कब्ज आगे जा कर बवासीर की समस्या खड़ी कर सकता है। इस बीमारी के और भी कई कारण हो सकते हैं जैसे अनुवांशिकी बीमारी, ऐसा काम करना जिसमे खडा रहना होता है जैसे बस कंडक्टर, ट्रॉफिक पुलिस का काम करना, मजदूरी करना, कुली होना जैसे काम भी बवासीर का कारण बनते हैं।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

बवासीर में दूध पीना चाहिए या नहीं

बहुत से लोगो का प्रश्न है कि बवासीर होने पर दूध पीना चाहिए या नही तो आपको बता दे कि बवासीर में आप दूध पी सकते हैं पर केवल उबला हुआ दूध पीना चाहिए जिससे कब्ज से भी राहत मिलती है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment