अलंकार आपको परीक्षा में अच्छे अंक दिलाने में काफी मदद कर सकते हैं क्योकि अलंकार से जुड़े प्रश्न अधिकतर परीक्षाओं में पूछे जाते हैं इसीलिए हम आपके लिए लेकर आये हैं यह सीरिज जो अलंकार से जुड़ी हुई है जहा आपको बहुत से अलंकार से जुड़े प्रश्नों के उत्तर मिल जाएगे। आज इस लेख में आप जानेगे कि पीपर पात सरिस मन डोला में कौन सा अलंकार है?
पीपर पात सरिस मन डोला में कौन सा अलंकार है?
इन पंक्तियों में उपमा अलंकार है। यहां मन उपमेय, पीपर पात उपमान, सरिस वाचक पद एवं डोला साधारण धर्म है इसिलिए यहा उपमा अलंकार है क्योकि जब किसी व्यक्ति या वस्तु की तुलना किसी दूसरे व्यक्ति या वस्तु से की जाए वहाँ पर उपमा अलंकार होता है। पीपर पात सरिस मन डोला’ काव्य पंक्ति में मन को पीपल के पत्ते कि तरह हिलता हुआ दर्शाया गया है एवं मन को पीपर पात की उपमा दी गई है |
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!कुछ और महत्वपूर्ण लेख –