पितृ पक्ष में क्या नहीं करना चाहिए

पितृ पक्ष में भूल कर भी न खरीदें यह चीजें

No Comments

Photo of author

By Pooja Sharma

नमस्ते दोस्तों ! पितृ पक्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से आश्विन मास की अमावस्या तक होते है। पितृ पक्ष के दोरान पितृ यानिकी पूर्वज धरती पर रहते है और अपनी संतानों से उम्मीद रखते है कि वे उनके लिए श्राद्ध, तर्पण या पिंडदान आदि करेंगे ऐसा ना करने पर पितृ नाराज़ हो जाते है और आप पाप के भागी बनते है जिससे की आपके जीवन में समस्याएँ बनी रहती है। पूर्वजो की मृत्यु के बाद भी हिन्दू धर्म में बहुत सी मान्यताओ का पालन किया जाता है साल के किसी भी माह, तिथि में स्वर्गवासी हुए अपने पूर्वजो के लिए पितृपक्ष की उसी तिथि को श्राद्ध किया जाता है। आगे हम जानेंगे की पितृ पक्ष में क्या नहीं करना चाहिए?

कहा जाता है कि पितृ पक्ष में स्वर्ग से पूर्वज धरती पर आते है और जो भी सन्तान श्राद्ध करता है, उनकी पूजा करता है तथा दान और ब्राह्मण भोज जैसे धार्मिक काम करता है, उसके पितृ उससे प्रश्न हो कर उसको आशीर्वाद प्रदान करते हैं जिससे उसके जीवन में चल रही समस्याओं का अंत होता है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

श्राद्ध के समय पिंडदान किया जाता है तर्पण किया जाता है तथा कोवें को भोजन दिया जाता है, इस समय यानिकी पितृ पक्ष के समय कई तरह के नियमों का पालन करना होता है तथा बहुत से कार्यो को करने की मनाही होती है यदि उन पर ध्यान नहीं दिया जाएँ तो पूर्वज के साथ साथ देव भी अप्रसन्न हो जाते हैं। आइये जानते हैं कि किन किन कामों को करने से बचना चाहिए ताकि पूर्वज र देव नाराज़ न हो।

पितृ पक्ष में क्या नहीं करना चाहिए?

आप जानते ही होंगे कि पितृ पक्ष में बहुत से ऐसे कार्य है जिन्हें करने से हम पाप के भागी बन सकते है आइयें जानते है कि किन कार्यो को करने से आपके पूर्वज नाराज़ हो सकते है।

कुछ सब्जियां नहीं खाना चाहिए  

हमे इस बात का ध्यान रखना है कि पितृ पक्ष के दोरान पंडितो और पितरो को जमीन के अंदर उगने वाली सब्जियों का भोग नही लगाना चाहिए। जमीन के अंदर उगने वाली सब्जियाँ जैसे मूली, अरबी, आलू आदि।

पितृ पक्ष में क्या नहीं करना चाहिए

लहसुन-प्याज का सेवन नहीं करना चाहिए

हर किसी को पितृ पक्ष में तामसिक भोजन को खाने से बचना चाहिए, हिन्दू धर्म में पितृ पक्ष के समय लहसुन और प्याज जैसे तामसिक भोजन का सेवन नही करना चाहिए।

पितृपक्ष के दौरान न करें ये गलतियां

चने का सेवन नहीं करना चाहिए

पितरो को चने से बने पदार्थ अर्पित नही करना चाहिए। नाही हमे चने का सेवन करना चाहिए। चने का सेवन करने से पितृ रुष्ट हो जाते हैं।

पितृपक्ष में क्‍यों नहीं करनी चाहिए खरीदारी

बाल और नाख़ून न काटें

पितृ पक्ष के दौरान बाल तथा नाखुनो को नहीं काटना चाहिए, 15 दिन तक चलने वाले पितृ पक्ष के दौरान यदि कोई बाल या नाख़ून काटता है तो पितृ नाराज़ हो जाते है।

पितृपक्ष में न काटे बाल

अन्य

जब पितृ पक्ष हो तब मसूर की दाल का सेवन नही करना चाहिए ना ही पितरो को इसका भोग लगाना चाहिये। पितृ पक्ष के सोलह दिन नशे से दुरी बना लेना चाहिए। बीड़ी, सिगरेट, शराब तथा मांसाहार का बिलकुल भी सेवन नही करना चाहिए।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment