जीवन को सुखमय बनाने के लिए हिन्दू धर्म में पूजन करने की परम्परा बरसों से चली आ रही है। हिन्दू धर्म में यह मानना है कि पूजन करने से भगवान प्रसन्न होते हैं। और वास्तु का पालन करने से जीवन में सुख शांति बनी रहती है। आगे इस लेख में हम जानेंगे कि वास्तु के अनुसार पूर्वज की फोटो किस दिशा में लगाना चाहिए? पितृ पक्ष शुरू होने से पहले यह बात आपको जरूर जान लेनी चाहिए।
हिन्दू धर्म में वास्तु को ध्यान में रख कर कार्य किये जाते है क्योकि ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से आपके सारे कार्य सफलता पूर्वक पूर्ण होते है । किसी भी शुभ कार्यो को वास्तु के अनुसार किया जाना चाहिए। वास्तु के अनुसार कार्य करने से आपके जीवन में सुख समृद्धि आती है। हर कार्य के लिए समय व स्थान निर्धारित किया गया है ताकि आपके जीवन में खुशहाली बनी रहे पर इतने व्यस्त जीवन में अधिकतर लोग इनका पालन नही कर पाते है।
पूर्वज की फोटो किस दिशा में लगाना चाहिए?
वास्तु शास्त्र के अनुसार पितरों की तस्वीर को उत्तर में लगाना चाहिए ताकि उनका मुख दक्षिण दिशा की तरफ हो सकें, शास्त्रों की माने तो दक्षिण दिशा पितरो की दिशा होती है इसीलिए इनकी तस्वीर लगाते समय कई तरह के नियमों का पालन करना होता है, वरना पितृ नाराज़ हो जाते हैं।
भगवान के साथ न रखें पितरो की तस्वीर
कभी भी भगवान की प्रतिमा या भगवान की तस्वीर के साथ पितरो की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए, तथा पितरो की तस्वीर होती है इस दीवार पर किसी भी भगवान की तस्वीर नहीं लगाना चाहिए। यदि कोई इस नियम का पालन नहीं करता हैं तो उस घर में हमेशा नकारात्मकता बनी रहती है और कोई काम सफल नहीं होता है।
इन स्थानों पर न लगाएं पूर्वजों की तस्वीर
पितरो की तस्वीर लगाने से पहले यह सुनिश्चित कर ले कि तस्वीर को रसोई घर में, बेडरूम में, स्नान गृह में, घर के बीचो बीच नहीं लगी हो, यदि तस्वीर इन मी किसी भी एक स्थान पर है तो उसके तुरंत उचित स्थान पर लगा देना चाहिए, क्योकि गलत स्थान पर तस्वीर लगाने से अशुभ होता है।
एक से अधिक तस्वीर न लगाएं
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में एक से अधिक पूर्वजो की तस्वीर नहीं लगाना चाहिए क्योकि यदि घर में पूर्वजों की एक से अधिक तस्वीर लगी होती है तो यह अत्यधिक अशुभ माना जाता है, यदि आपके घर में एक अधिक पितरो की फोटो लगी है तो उसे तुरंत हटा दें।
वास्तु के अनुसार पूर्वज की फोटो का मुख हमेशा दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए। फोटो लगाते समय हमे इन बातो का भी ध्यान रखना चाहिए कि शौचालय और स्नानघर में पूर्वज की फोटो नही लगाई जाती है तथा घर में पूर्वजों की फोटो कभी मध्य स्थान में नहीं लगानी चाहिए इससे मान-सम्मान की हानि होती है।
आशा करते हैं आपको जो जानकारी चाहिए थी वह मिल गयी। इसी तरह से आप यदि जीवन के हर कार्य में वास्तु एवं पुराने नियमों का पालन करते रहेंगे तो आपकी तरक्की अवश्य होगी।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- औरतों को शनि देव की पूजा करनी चाहिए या नहीं?
- क्या हमें पितृ पक्ष में भगवान की पूजा करना चाहिए या नहीं?
- शौच करते समय मुख किस दिशा में होना चाहिए?