अगर आप जानना चाहते हैं कि पूजा करते समय फूल का गिरना शुभ होता है या अशुभ तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े।
पूजा करते समय फूल का गिरना
भगवान की पूजा करते समय बहुत सी सामग्री का उपयोग किया जाता है जैसे दीपक, अगरबत्ती, जल, फूल, कंकू चावल, श्री फल आदि आवश्यकनुसार। स्नान करने के बाद प्रतिदिन भगवान की पूजा करने से भगवान आपसे प्रसन्न होते हैं और आपकी सभी मनोकामनाए पूर्ण होती है साथ ही आपके जीवन से संकट खत्म हो जाते हैं।
हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करेंअगर आप भगवान की पूजा कर रहे हैं और उसी समय फूल फोटो या मूर्ति से गिर जाए तो यह शुभ माना जाता है। जी हाँ, पूजा करते समय फूल का गिरना इस बात का संकेत है कि भगवान आपकी मनोकामनाओ को पूर्ण करने वाले हैं तथा आपके जीवन में सुख सम्पत्ति का आगमन होने वाला है।
ऐसी घटनाएँ कई बार देखने को मिलती है जो भगवान द्वारा हमे दिए गये संकेत के रूप में होती है की आपके साथ भविष्य में क्या होने वाला है यह सब आपके कर्मो पर आधारित है कि भगवान आपको कैसा फल देंगे।
FAQs
पूजा करते समय फूल का गिरना शुभ होता है। जी हाँ, पूजा करते समय फूल का गिरना अच्छा माना जाता है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –