आज आप जानेंगे कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को किसने प्रारंभ किया? और इस योजना के उद्देश्य क्या है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को किसने प्रारंभ किया?
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रारंभ किया था, इस योजना की शुरवात 2000 में कि गयी थी तथा 2019 में इसका तीसरा चरण था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गावों को शहरो से जोड़ना है ताकि गाँवों में भी वो सुविधाए मिल सके जो शहरो में मिलती है। गाँवों की सडकों की मरम्मत समय समय पर होती रहे, इस योजना से गावं, शहर, जिले सभी आपस में जुड़े हें।
सड़क के बिना एक स्थान से दुसरे स्थान तक पहुचने में काफी समस्या आती है और लोग स्कूल, हॉस्पिटल जैसी जरुरी जगहों पर भी समय पर नही पहुच पाते हैं। अभी तक इस योजना का लाभ कई गावों को मिल चुका है। सड़को के निर्माण को लेकर सारी जानकारी सरकार द्वारा रखी जा रही है जिसमे सरकार एजेंसी की मदद भी ले रही है जो सारा data रखती है ताकि भ्रष्टाचार से भी बचा जा सकें।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –