प्रथम बरसी कब की जाती है?

प्रथम बरसी कब की जाती है?

No Comments

Photo of author

By Pooja Sharma

इस लेख में आप जानेंगे कि प्रथम बरसी कब की जाती है?

प्रथम बरसी कब की जाती है?

अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उस व्यक्ति की मृत्यु के एक साल बाद उसी दिन पहली बरसी की जाती है। श्राद्ध बरसी से पूर्ण रूप से अलग होते हैं क्योकि पहला श्राद्ध वह होता है जो भाद्रपद पूर्णिमा से आश्विन कृष्णपक्ष अमावस्या के सोलह दिनों के बीच पितृपक्ष में आता है। किसी भी व्यक्ति की मृत्यु के बाद यानिकी उनके एक साल बाद जो भी पितृ पक्ष पडता है, उसमें हम उनका पहला श्राद्ध कर सकते हैं।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

कभी ऐसा भी हो जाता है कि किसी की मृत्यु के साल भर पुरे होने के पहले ही श्राद्ध पक्ष यानी पितृ पक्ष आ जाता है तो ऐसी परिस्थिति में आप पिंडदान अर्थात पितृपक्ष में उनका श्राद्ध कर्म कर सकते हैं।

पहली बरसी में आपको पांच ब्राह्मणों को खाना जरुर खिलाना चाहिए और परिवारजानो को बुला कर भजन कीर्तन करना चाहिए। फोटो को दक्षिण में रखना चाहिए तथा फूल आदि से सजाना चाहिए।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment