पृथ्वी पर सबसे बड़ा अंतर स्थलीय जलाशय कौन सा है?

पृथ्वी पर सबसे बड़ा अंतर स्थलीय जलाशय कौन सा है?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

आज आप पृथ्वी पर सबसे बड़ा अंतर स्थलीय जलाशय कौन सा है इस प्रश्न की तलाश में हमारी इस पोस्ट पर आ पहुचे है तो इसमें हम आपकी पूरी मदद करेंगे।

पृथ्वी पर सबसे बड़ा अंतर स्थलीय जलाशय कौन सा है?

पृथ्वी पर सबसे बड़ा अंतर स्थलीय जलाशय कैस्पियन सागर है। कैस्पियन सागर मध्य एशिया में स्थित है जिसका आकार ४,३०,००० वर्ग किलोमीटर है एवं इसका आयतन ७८,२०० घन किलोमीटर है। कैस्पियन सागर का नाम प्राचीन कास्पी जाति के ऊपर रखा गया है, जो इस सागर के आस पास निवास करती थी जिन्हें कैसियाई लोग कहते हैं। इसे झील या जलाशय कहने के सन्दर्भ में बहुत से वैज्ञानिको का मानना है कि यह ना तो झील है ना ही जलाशय है क्योकि इसका जल खारा है जो समुद्र से ही आता है। इसका उत्तरी भाग केवल ५- ६ मीटर तथा दक्षिणी भाग १००० मीटर गहरा है इसका जल केवल वाष्पित हो कर ही बाहर जाता है इसमें किसी प्रकार का बहाव नही है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment