जब भी हम घर का निर्माण करते हैं तब कई प्रकार की बातों का ध्यान रखते हैं जिसमे मुख्य रूप से किस कोण में दरवाजा होना चाहिए, किस दिशा में सीढ़ियां होना चाहिए, किस दिशा में पूजा घर होना चाहिए आदि कई प्रकार की बातो का ध्यान रखना होता है, हिन्दू घर्म में वास्तु के अनुसार घरो का निर्माण होता है क्योकि वास्तु शास्त्र में घर के निर्माण को लेकर काफी विस्तृत रूप से बताया गया है, अगर आप वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का निर्माण करते हैं तो आपके जीवन में आने वाली समस्याओ में कमी आ जाती हैं और आपके घर में हमेशा ख़ुशी बनी रहती है और कभी आर्थिक दंगी का सामना नही करना पड़ता है। आगे इस लेख में आप जानेंगे कि पूजा घर का कलर कैसा होना चाहिए?
पूजा घर का कलर कैसा होना चाहिए?
पूजा घर का कलर पीला, सफेद या नारंगी रख सकते हैं क्योकि यह रंग पूजा पाठ की दृष्टि से काफी शुभ माने गये हैं, पूजा घर में प्रवेश करते ही एक सकारात्मक ऊर्जा का आभास होता है और पुरे घर में सबसे पवित्र स्थान भी यही होता हैं इसीलिए इसके निर्माण के समय कई बातो के ध्यान रखना होता है जैसे भूल कर भी शौचालय के ऊपर या नीचे पूजा का निर्माण न करें, पूजा घर शयन-कक्ष में न बनाएं, पूजा स्थल के लिए उत्तर पूर्व कोना सबसे उत्तम है, सीढ़ियों के नीचे पूजाघर नही बनाना चाहिए, मृतात्माओं का चित्र पूजा घर में न लगाएं आदि।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- पूजा घर में माचिस क्यों नहीं रखनी चाहिए?
- हनुमान जी की मूर्ति घर में रखनी चाहिए या नहीं
- भगवान का मुख किस दिशा में होना चाहिए?
- मकान की नींव में क्या-क्या रखना चाहिए