राजस्थान की स्थापना कब हुई

राजस्थान की स्थापना कब हुई

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

आज के इस लेख में राजस्थान की स्थापना कब हुई थी इस प्रश्न का उत्तर दिया गया है।

राजस्थान की स्थापना कब हुई

राजस्थान की स्थापना 30 March 1949 को हुई थी। इस राज्य के एकीकरण में 8 वर्ष 7 माह 14 दिन का समय लगा था। हर साल इस दिन राजस्थान दिवस मनाया जाता है और दिन राजस्थान में लोगो की वीरता तथा उनके बलिदान को याद किया जाता है तथा यहाँ की प्रसिद्ध लोक कलाएँ, समृद्ध संस्कृति, महल, व्यञ्जन से सम्बन्धित कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं एवं अपनी संस्कृति का प्रदर्शन किया जाता है। राजस्थान का एकीकरण 7 चरणों में सम्पन्न हुआ था। इस राज्य के एकीकरण से पहले यहाँ कई राजा हुए तथा यह मुख्य रूप से गुर्जर, राजपूत तथा जाट आदि का राज रहा है।

राजस्थान का गौरवशाली इतिहास रहा है, यहाँ कई वीर, वीरांगनाएं हुए है जिनका देश के प्रती योगदान रहा है। पृथ्वीराज चौहान, राणा सांगा, महाराणा प्रताप जैसे वीरो ने राजस्थान की धरती पर ही जन्म लिया है। राजस्थान का कुल क्षेत्रफल 342239 किमी2 है तथा यहाँ की जनसंख्या 78,230,816 है एवं इस राज्य में ३३ जिले है। इसकी राजधानी जयपुर है जिसे पिंक सिटी भी कहते हैं।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment