रक्षाबंधन का त्यौहार आ रहा है, और दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है, उसे मिठाई खिलाती है, तिलक लगाती है तथा भाई बहन को उपहार देता है, उसकी रक्षा का वादा करता है। राखी का यह त्यौहार प्रतिवर्ष श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है और इस बार 2023 में यह त्यौहार 30 अगस्त को आ रहा है। बाजारों में भीड़ लगने लगी है क्योकि बहने इस त्यौहार का बड़े उत्साह एक साथ इंतजार करती है तथा जिन बहनों का शादी हो चुकी है उन्हें अपने भाई से मिलने का इंतजार भी होता है। आज के इस लेख में रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ दी गयी हैं साथ ही रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर, Image, wallpaper, भी दिए गये हैं जिन्हें आप डाउनलोड कर शेयर कर सकते हैं।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर
चंदन का टीका, रेशम का धागा
सावन की सुगंध, बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्यौहार
दिल से देता हूँ मैं दुआ तुझको,
कभी न हो दुःख की भावना मन में,
उदासी छू न पाए कभी भी तुझको,
खुशियों की चाँदनी छा जाये जीवन में।
हैप्पी रक्षाबंधन बहना !
माथे पर टिका, कलाई पर राखी,
मुंह पर मुस्कान, दिल में प्यार,
रक्षा के वचन संग बहन को उपहार,
यही है रक्षाबंधन का त्यौहार।
सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन की त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है…
आपके लिये मेरा यह दिल…
यही दुआ करता है की…
कामयाबी आपके कदम चूमें…
और आप हमेशा जिंदगी में कामयाब हों…
रक्षाबंधनधान की हार्दिक शुभकामनाएं !!
आज का दिन बहुत ख़ास है,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
तेरे सुकून की खातिर ओ बहन,
तेरे भईया हमेशा तेरे साथ है…
त्यौहार तो कायनात में सभी मनाते है,
पर वो पल बेहद खूबसूरत है,
जब दिल के बंधन कच्चे धागों से बंध जाते है।
रक्षाबंधनधान की हार्दिक शुभकामनाएं !!
रक्षाबंधन का त्योहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
और बंधा एक रेशम की डोरी में,
भाई-बहन का प्यार है,
“हैप्पी रक्षा बंधन”
रिश्ता है जन्मो का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधे भईया,
राखी के अटूट बंधन में…
सारे ज़माने से सबसे जुड़ा,
भाई बहन का प्यार होता है,
गंगा की तरह पावन निर्मल,
रेशम के धागों में विश्वास होता है…
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं – Raksha Bandhan Wishes 2023
- रक्षाबंधन पर शायरी {2023 Raksha Bandhan Shayari in Hindi}
- Raksha Bandhan Wishes In Hindi – रक्षा बंधन पर बधाई संदेश