प्रभु श्री राम की गाथा यानि रामायण न केवल हिन्दू धर्म के लिए अपितु सम्पूर्ण जगत के लिए प्रेरणादायी है। स्वयं श्री हरी नारायण ने मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में इस धरती पर अवतार लिया और हमें कई तरह की सीख दी। प्रभु श्री राम का होना केवल एक कल्पना नहीं बल्कि एक सत्य घटना है जिसके कई वैज्ञानिक प्रमाण आज भी इस पृथ्वी पर मौजूद हैं, जिनमें से रामसेतु एक है। श्री राम ने कई राक्षसों का संहार किया। वाल्मीकि जी के अनुसार चैत्र मास के शुक्लपक्ष की नवमी तिथी को पुनर्वसु नक्षत्र और कर्क लग्न में श्री राम का जन्म हुआ था। इस नवमी को आज भी प्रभु श्री राम के प्राकट्योत्सव के रूप में मनाया जाता है। आज हम आपके लिए लेकर आये हैं राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं, श्री राम नवमी की बधाई सन्देश। यहां आपको श्री राम नवमी के बधाई सन्देश, कोट्स, wishes, स्टेटस आदि मिल जायेंगे।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2023
क्रोध को जिसने जीता है जिनकी भार्या सीता है जो भरत, शत्रुध्न, लक्ष्मण के हैं भ्राता जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला वो पुरुषोतम राम है ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को कोटि-कोटि प्रणाम है राम नवमी की हार्दिक बधाई
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2023गुणवान तुम बलवान तुम, भक्तों को देते हो वरदान तुम, भगवान तुम हनुमान तुम, मुश्किल को कर देते आसान तुम। Happy Ram Navami !
कर से कर को जोड़कर, श्रीराम को करूं प्रणाम हर पल श्रीराम का ध्यान धर, सफल हों मेरे सब काम… राम नवमी की शुभकामनाएं
अयोध्या जिनका धाम है राम जिनका नाम हैं मर्यादा पुरषोतम वो राम हैं, उनके चरणों में हमारा प्रणाम है राम नवमी की आपको हार्दिक शुभकामनाएं
राम आपके जीवन में प्रकाश लायें राम आपके जीवन को सुंदर बनायें तेज कर अज्ञान का अंधकार आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश आये रामनवमी की शुभकामनायें
राम नाम का फल है मीठा, कोई चख देख ले! खुल जाते हैं भाग, कोई पुकार के देख ले! हैप्पी राम नवमी 2023
राम नवमी के बधाई सन्देशश्रीराम के दरबार में दुनिया बदल जाती है रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती है, लेता है जो भी दिल से श्रीराम का नाम एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है… Happy Ram Navami 2023