गणतंत्र दिवस भारत देश का एक राष्ट्रिय पर्व है जिसे पूरा देश मनाता है इस दिन तिरंगा फहराया जाता है परेड निकली जाती है, देश से सम्बन्धित भाषण दिए जाते हैं, यह हर वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है क्योकि 26 जनवरी 1950 को भारत देश का संविधान लागु हुआ था और भारत देश एक स्वतन्त्र गणराज्य बना था। इस दिन देश के नागरिक देश के प्रति प्रेम भाव दिखाते हैं शहीदों को याद करते हैं उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं। स्कूल, महाविद्यालयों आदि जगह कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं जिसमे देश और देश प्रेम से सम्बन्धित मनमोहक कार्यक्रम किये जाते हैं और अपने देश के प्रति जो प्रेम है उसे दर्शाया जाता है। अगर आप भी अपनों को इस 75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो आपको यहाँ इस पेज पर बहुत से गणतंत्र दिवस संदेश, Happy Republic Day 2024 Wishes, Quotes, Messages मिल जाएँगे।
देशभक्तों से ही देश की शान है देशभक्तों से ही देश का मान है हम उस देश के फूल हैं यारों जिस देश का नाम हिंदुस्तान है 75 वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
जवानों उठो, दुश्मन sms पे sms कर रहे है, और तुम सो रहे हो… उठो, बदला लो, वो एक sms करेंगे तुम 5 करो, तेहस नहस कर दो दुश्मन के इनबॉक्स को
75 वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएंमुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए, बस अमन से भरा यह वतन चाहिए, जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए, और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए। Happy Republic Day.
कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान की शान का है। Happy Republic Day to all.
इस देश की शान कभी न मिटने देंगे, पीछे कभी न इसे हटने देंगे। काट देंगे या कटवा भी लेंगे ये शीश, पर ए वतन तेरा मान कभी न झुकने देंगे। Happy Republic Day 2024
वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई, रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई, दिल हमारा एक है एक है हमारी जान, हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान. 75 वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Republic Day 2024 Wishes
ये बात हवाओं को बताये रखना रौशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की ऐसे वतन को सदा दिल में बसाये रखना गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
सभी भारतवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, मेरी दुआ है न लगे मेरे देश को किसी की नजर महकता रहे यूं ही फूलों की तरह हर पल जय हिन्द!
इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है, झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है.
ये नफरत बुरी है, ना पालो इसे दिलों में है नफरत तो निकालो इसे ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका ये सबका वतन है, बचा लो इसे!! Happy Republic Day 2024
प्रमुदित प्रफुल्लित दैदीप्यमान भारत, संकल्पित संवर्धित सामर्थ्यवान भारत, सुसज्जित तीन रंगों से प्रकाशवान भारत, समता स्वतंत्रता का आहवान भारत।
75 वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं Hindi आज़ादी का जोश कभी कम न होने देंगे, जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे, क्योंकि भारत हमारा देश है, अब इस पर दुबारा कोई आंच आने न देंगे। Happy Republic Day to all.
भारत के गणतंत्र का सारे जग में है मान, दशकों से खिल रही भारत की अदभुत शान, सब धर्मो को देकर मान रच गया इतिहास, इसलिए हर देशवासियों को इसमें है विश्वास, गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
भारत की पहचान हो तुम, जम्मू की जान हो तुम, सरहद का अरमान हो तुम, दिल्ली का दिल हो तुम, और भारत का नाम हो तुम भारत माता की जय, वन्दे मातरम्
लो फिर से आज वो नज़ारा याद कर लें, शहीदों के दिल में जो थी वो ज्वाला याद कर लें, जिसमे बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे, देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें… गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
मैं भारत वर्ष का हरदम सम्मान करता हूं, यहां की चांदनी मिट्टी का गुणगान करता हूं, मुझे चिंता नही है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की तिरंगा हो कफन मेरा बस यही अरमान करता हूं… गणतंत्र दिवस मुबारक हो!
दिल में हौसलों का तेज और तूफ़ान लिए फिरते है, आसमां से उंची हम अपनी उड़ान लिए फिरते है, वक्त क्या आजमाएगा हमारे जोश और जूनून को, हम तो मुठ्ठी में अपनी जान लिए फिरते हैं..! 75 वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
चलो फिर से खुद को जगाते हैं, अनुशासन का डंडा फिर से घुमाते हैं, सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से, ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं। Happy Republic Day 2024
Republic Day Quotes
खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते है, मर कर भी वो लोग अमर हो जाते हैं, करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों, तुम्हारी हर साँस में बसता तिरंगे का नसीब है.! Happy Republic Day 2024
आज़ादी की कभी शाम ना होने देगे, शहीदों की क़ुरबानी बदनाम ना होने देगे, बची है जो एक बूँद लहू की तब तक भारत माँ का अंचल नीलम ना होने देगे ||
बता दो आज इन हवाओं को जला कर रखो इन चिरागों को लहू देकर जो ली आजादी टूटने ना देना ऐसे प्रेम के धागों को। Happy Republic Day 2024
आज सलाम है उनको, जिनके कारण ये दिन आता है, खुशनसीब होती है वो माँ, जिनके बच्चों का बलिदान इस देश के काम आता है, गणतंत्र दिवस मुबारक हो। HAPPY REPUBLIC DAY.
हर बंदा अपने हिंदुस्तान पे मरता है, कोई हस्ती कोई मस्ती कोई चाह पे मरता है, कोई नफरत कोई मोहब्बत कोई लगाव पे मरता है, यह देश है उन दीवानों का यहां, हर बंदा अपने हिंदुस्तान पे मरता है, गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। HAPPY REPUBLIC DAY.
ना जुबान से, ना निगाहों से, ना दिमाग से, ना रंगों से, ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से, आपको 26 जनवरी मुबारक हो डायरेक्ट दिल से।
कतरा कतरा दे दूंगा अपने वतन के लिए, रात और दिन बॉर्डर पर पहरा दूंगा अपने वतन के लिए, ये कुर्बानी है मेरी मेरे देश के लिए जरुरत आने पर, अपनी जान भी दूंगा अपने वतन के लिए। Happy Republic Day 2024.
भारत के उन वीरो को सलाम जिन्होंने देश के लिए दिया प्राणों का बलिदान अमर शहीदों से देश के हर बेटे का है वादा लहू बहाकर भी हम करेंगे देश की हिफाजत। Happy Republic Day 2024
ऐ बन्दे! ना हिन्दू बन, ना मुस्लिम, ना भ्रष्टाचार का गुलाम, बस एक इंसान बन कुछ ऐसे कर्म कर कि खुद से नजर मिलाने में कभी कोई शर्म महसूस ना हो। गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
मां भारती का परचम बुलंद रहे। गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर, भारत का नाम होगा सब की जुबान पर, ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान, कोई जो उठाएगा आंख हमारे हिंदुस्तान पर… 75 वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामानाएं..
इंडियन होने पर करिए गर्व, मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व, देश के दुश्मनों को मिलके हराओ, घर घर पर तिरंगा लहराओ… जय हिन्द जय भारत
चढ़ गए जो हंसकर सूली, खाई जिन्होंने सीने पर गोली, हम उनको प्रणाम करते हैं, जो मिट गए देश पर हम उनको सलाम करते हैं। Happy Republic Day 2024
सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिस्तां हमारा. Happy Republic Day 2024
ना जिये धर्म के नाम पर ना मारे धर्म के नाम पर इंसानियत ही है धर्म हमारा चलो जिये वतन के नाम पर…. 26 जनवरी 2024 की हार्दिक शुभकामनाए
वतन की सर-ज़मीं से इश्क़ ओ उल्फ़त हम भी रखते हैं खटकती जो रहे दिल में वो हसरत हम भी रखते हैं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फत, मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफा आएगी। Happy Republic Day 2024
संस्कार, संस्कृति और शान मिले, ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले, रहे हम सब ऐसे मिल-जुल कर, मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले। गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
Republic Day messages
आओ झुककर सलाम करें उन्हें, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है। खुशनसीब होता है वो खून, जो देश के काम आता है। गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
आज जब तिरंगा देखा मैंने, मेरे वतन की याद आने लगी, आज जब राष्ट्रगान सुना मैंने, मुझे वतन की खुशबू सताने लगी। Happy Republic Day 2024
ना जियो धर्म के नाम पर ना मरो धर्म के नाम पर इंसानियत ही है धर्म वतन का बस जियो वतन के नाम पर गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं Happy Republic Day 2024
जहां आसमान् से बाते करते मंदिर् और् शिवाले जहां किसी नगर् मे किसी द्वार् पर् को न ताला डाले प्रेम् की बंसी जहां बजाता है ये शाम् सवेरा वो भारत् देश् है मेरा Happy Republic Day
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे, हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे, देश के लिए एक-दो तारीख नही, भारत मां के लिए ही हर सांस रहे। Happy Republic Day.
भारत माता तेरी गाथा, सबसे ऊंची तेरी शान, तेरे आगे शीश झुकाए, दे तुझको हम सब सम्मान. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
हम जवान देश के लाडले स्वदेश के गति कभी रुके नही सर कभी झुके नही पंथ आग से भरा डगमगा रही धरा वात जोर जोर पे देह सब सखोर दे पर विराम ले न हम चलेंगे साथ साथ हम गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाए
उम्मीद करते हैं हमारा कलेक्शन आपको अवश्य ही पसंद आया होगा। साथ ही सभी मित्रों एवं बंधुओं को 75 वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। वन्दे मातरम, जय हिन्द।
FAQs
2024 में कौनसा गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है?
2024 में भारत का 75 वा गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है।