जब भी कोई ऐसा शख्स जिसे हम बहुत ही प्यार करते हैं हमसे रूठ जाता है तो हम उसे मनाने के लिए कई तरीको का इस्तेमाल करतें हैं और आज कल शायरियों और स्टेटस का चलन है, लोग अपने WhatsApp या किसी अन्य सोशल मीडिया पर शायरी डाल कर रूठे प्यार को मनाने की कोशिश करते हैं। अगर आपसे भी कोई ऐसा इंसान रूठ गया है जिसे आप बहुत प्यार करते हैं तो यहाँ नीचे दी गयी रोमांटिक रूठे प्यार को मनाने वाली शायरी, Ruthi gf ko manane ki shayari, Ruthe Pyar Ko Manane Wali Shayari और स्टेटस आपकी मदद कर सकते हैं।
रोमांटिक रूठे प्यार को मनाने वाली शायरी
तू रूठ जाता है, तो मेरा दिल रूठ जाता है,
तू खामोश हो जाता है, तो दिल टूट जाता है,
क्यों तू मुझे इतना सताता है,
इतना मनाने पर भी क्यों तू नहीं मानता है।
इस कदर हम यार को मनाने निकले
उसकी चाहत के हम दिवाने निकले..
जब भी उसे दिल का हाल बताना चाहा
उसके होठों से वक़्त न होने के बहाने निकले
यूँ तो प्यार की हर अदा निराली हैं
पर रुठने मनाने की अदा सबसे भारी हैं
रूठना अगर तुम्हारी आदत है,
तो तुम्हें मनाना मेरा कर्तव्य है तुम हजा़र
बार रूठोगी,तो मैं लाखों बार मनाऊंगा.
मेरी जिंदगी में खुशिया
तेरे बहाने से है
आधी तुझे सताने से है
और आधी तुझे मनाने से है।
रूठने की कोई…….दास्ताँ रही होगी
यकीनन कोई …….. खता रही होगी
तुमने सलाम नहीं लिया होगा उनका
यही तो बात दिल को सता रही होगी
प्यार करो तो जी भर के करो,
लेकिन उम्मीद मत रखो !!
क्यूंकि तकलीफ मोहब्बत नहीं,
उम्मीदें देती है दोस्त

तेरी अदा गजब ढा रही है,
तेरे रूठना की अदा दिल को जला रही है,
मान जाओ अब न तड़पाओ,
तेरी खामोशी मुझे तड़पा रही है।
साँसे थम सी गई हैं तुम्हारे जाने से,
अब लौट भी आओ किसी बहाने से।
तरिके तो कई है… तुम्हे अपने पास रखने के…
पर मजा तो तब है जब तुम हमें मनाने का हुनर जानो..
मेरी सारी कोशिशें नाकाम होती है उनको मनाने की,
ना जाने कहां से सीखी है ये अदा रूठ जाने की।
तू रूठ जाता है तो
दिल टूट जाता है
बता कैसे संभालु
मै खुद को
तेरे बिना मेरा अक्स मुझसे
दूर हो जाता है।
रूठने-मनाने का,
सिलसिला कुछ यू हुआ।
मान गया था मगर,
फिर रूठने का दिल हुआ।।
उन्हें रूठने में वक़्त नहीं लगता
मेरे पास वक़्त नहीं मानाने को
प्यार करो तो जी भर के करो,
लेकिन उम्मीद मत रखो !!
क्यूंकि तकलीफ मोहब्बत नहीं,
उम्मीदें देती है दोस्त
प्यार करो तो जी भर के करो,
लेकिन उम्मीद मत रखो !!
क्यूंकि तकलीफ मोहब्बत नहीं,
उम्मीदें देती है दोस्त

नाकाम थीं मेरी सब कोशिशें उस को मनाने की
पता नहीं कहां से सीखी जालिम ने अदाएं रूठ जाने की
मनाने रुठने के खेल में हम
बिछड़ जाएंगे … सोचा नहीं था
रूठने की उसकी अदा भी अजब है,
बिन कहे करता है शिकायतें गजब है
ये रूठना, मनाना अदाएँ हैं मोहब्बत की
चटपटा न हो तो खाने में मज़ा क्या है.
तुम नाराज ना हो मुझसे,
मैं मानता हूँ इसमें मेरी ही खता है,
खामोश रहती हो तो दिल तड़पता है,
तुम्हें भी तो मेरा हाल ए दिल पता है।
अगर तू हजार बार भी रूठ जाए
तो भी मना लुंगा तुझे
मगर देख मोहब्बत के बीच
कोई दुसरा ना आ जाए।
हमें तो रूठने का सलीका भी नहीं आता
जाते-जाते खुद को उसके पास ही छोड़ आये
तू जो रूठ्ने लगा है दिल टूटने लगा है
अब सब्र का भी दामन मुझसे छूटने लगा है
Ruthi girlfriend ko manane ki shayari
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया,
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया,
हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा,
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया
हर घड़ी का ये बिगड़ना नहीं
अच्छा ऐ जान…
रूठने का भी कोई वक़्त मुक़र्रर
हो जाए…
तरिके तो कई है तुम्हे अपने पास रखने के पर
मजा तो तब है जब तुम हमें मनाने का हुनर जानो.
जिक्र करता है दिल
सुबह शाम तेरा
गिरते हैं आंसु बनता
है नाम तेरा
किसी और को क्यू देखे
ये आंखे
जब दिल पर लिखा है
नाम तेरा।
तेरी नाराजगी को दूर करना है,
तुझसे और नहीं लड़ना है,
सारी गलती मेरी ही है,
मुझे उसका पश्चताप करना है।
सांसें रुक सी जाती हैं तेरे जाने से,
अब न तड़पाओ आ जाओ बहाने से,
मैं जीता हूं तुमसे ही,
मान जाओ न इतना मानाने से।
वो मेरे रूठने पर इस तरह मनाती है
कभी तो ज़ी चाहता है बेवजह उससे रूठ जाऊं

मेरी ज़िन्दगी में खुशियाँ तेरे बहाने से हैं
आधी तुझे सताने से हैं आधी तुझे मनाने से हैं
कितना सुना लगता है
जब चांद हो और तारे नहीं
उसी तरह जिंदगी हो
और उस में तुम नहीं।
जमाने से रुठने की जरूरत ही क्यों हो
जब मेरे अपने ही मेरे बने रकीब हो
दिल्लगी तक तो ठीक था
लेकिन ये ठीक नहीं
दूर रह कर कहती हैं
क्या मैं तुम्हारे पास नहीं
तुझे देखे बिना दिन नहीं गुजरता,
तुम्हें देखे बिना शाम नहीं ढलती,
पूरा एक दिन हो गया रूठे तुम्हें,
तुमसे बात किए बिन मेरा दिन शुरू नहीं होता।
मेरी आंखो में एक
हसीन ख़्वाब साज़ा दे
देखकर मुझे तु
बस एकबार मुस्कुरा दे
किस्मत बदल जाएगी मेरी
अगर तू मुझे अपनी जान बना दे।
हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें,
कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए,
हो सकता है तरस आ भी जाये आपको,
पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये।
न तेरी शान कम होती न रुतबा ही घटा होता,
जो गुस्से में कहा तुमने वही हँस के कहा होता।
रूठ जाओ कितना पर मना लेंगे,
दूर जाओ कितना भी बुला लेंगे,
दिल आखिर दिल है कोई सागर की रेत तो नहीं,
जो लिख के नाम आपका मिटा देंगे
तेरी याद हर पल सताती है,
अब दूरी मुझसे सही नहीं जाती है,
माना हो गई गलती मुझसे,
पर मेरे जितना तुम्हें कोई नहीं चाहती है।
तू नाराज है
**मुलाकातों की हमें जरुरत नहीं?
हमारे दिल में रहो इतना काफी है
दिल खामोश तड़प रहे है
हम तुमसे एक अल्फाज के लिए,
तोड़ दो खामोशी हमें जिन्दा रखने के लिए
मोहब्बत आजमानी हो तो बस इतना ही काफी है,
जरा सा रूठ कर देखो मनाने कौन आता है
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- सच्चे प्यार में रुला देने वाली शायरी
- माँ बेटी स्टेटस फॉर व्हाट्सएप्प
- Two Line Shayari In Hindi – दो लाइन हिन्दी शायरी
- किसी को Force मत करो बात करने के लिए जो दिल से बात करेगा वो Ignore कभी नहीं करेगा
- जरूरत से ज्यादा वक्त और इज्जत Status