आज आप रूसो कौन था इस प्रश्न के उत्तर की तलाश में हमारी इस web site पर आ पहुचे हैं। हम आपकी मदद करेंगे इस प्रश्न के उत्तर को तलाशने में और आपको बताएँगे कि रूसो कौन था।
रूसो कौन था?
जाँ जाक रूसो यह रूसो का पूरा नाम है जिसका जन्म 28 जून 1712 को हुआ था। यह एक प्रसिद्ध दार्शनिक, लेखक और संगीतकार थे। इनका यूरोप के राजनीतिक, आर्थिक और शैक्षिक विचारों के विकास में काफी योगदान रहा था तथा यह फ्रांसीसी क्रांति की आधार शिला थे। इनका जीवन तथा दृष्टि कोण आम लोगो की तुलना में अत्यधिक अलग था तथा यह पेरिस की भोतिक स्थिति से काफी प्रभावित थे जिस कारण उन्होंने वहा अपने प्रतिकूल वातावरण पाया था।
इनका का पालन पोषण उसके चाचा ने किया था क्योकि उनके पिताजी कारावास में थे तथा उनकी माता का निधन हो चुका था, उनके चाचा तथा चचेरे भाई के साथ रह कर ही यह पले बड़े थे और उनके साथ रह कर ही व्यापार का ज्ञान तथा शिक्षा प्राप्त की थी।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –