रूसो की पुस्तक का नाम लिखिए

रूसो की पुस्तक का नाम लिखिए

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

आज आप जानेंगे कि रूसो की पुस्तक का नाम क्या है क्योकि परीक्षा में रूसो की पुस्तक का नाम लिखिए यह प्रश्न कई बार पूछा जाता है।

रूसो की पुस्तक का नाम लिखिए

रूसो की पुस्तक का नाम सामाजिक संविदा (The Social Contract) है। इस पुस्तक में राज्य की उत्पत्ति का सिद्धांत क्या है तथा सरकारी-संविदा के बारें में बताया गया है। परन्तु इस संविदा में राज्य की उत्पत्ति के बारें में नही अपितु राज्य के अस्तित्व की पूर्व कल्पना कर, मान्यताओं का विवेचन की गयी है। इसमें मोजूद विचार सुकरात के विचारों, सोफिस्ट राजनीतिक दर्शन एवं रोमन विधान में मिलता है। जाँ जाक रूसो द्वारा लिखी इस पुस्तक में मानव स्वभाव, अराजक दशा, संविदा का कारण और संविदा का स्वरूप इन चार सिद्धांतों पर जोर दिया है।

जाँ जाक रूसो का जन्म 28 जून 1712 को हुआ था, यह जिनेवन दार्शनिक, लेखक और संगीतकार रहे हैं तथा इन्होने फ्रांसीसी क्रांति के पहलुओं और आधुनिक राजनीतिक, आर्थिक और शैक्षिक विचारों के विकास को काफी प्रभावित किया।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment