हमारे दैनिक प्रश्नोत्तर सीरीज में आज का प्रश्न है साल का सबसे छोटा दिन कौन सा होता है? इसी का हम उत्तर देने वाले हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पृथ्वी सूर्य का चक्कर लगाती है जिस कारण यहां दिन और रात होते है। सामान्य रूप से यह माना जाता है कि 12 घण्टे का दिन तथा 12 घण्टे की रात होती है पर यह पूर्णरूप से सही नहीं है, पृथ्वी पर को बार ऐसी स्तिथि आती है जब दिन रात की तुलना में बड़े होते है और कई बार रात दिन की तुलना में बड़ी होती है।
साल का सबसे छोटा दिन कौन सा होता है?
साल का सबसे छोटा दिन 21 दिसंबर या 22 दिसंबर हो सकता है। इस दिन पृथ्वी पर सबसे बड़ी रात होती है व साल में अन्य दिनों की तुलना में सबसे कम समय के लिए दिन रहता है। पृथ्वी पर रात का समय अधिक होने के कारण यह दिन शीतकाल के समय होता है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!कुछ और महत्वपूर्ण लेख –