आज आप जानेंगे कि सबसे खराब नक्षत्र कौन सा है?
सबसे खराब नक्षत्र कौन सा है?
ज्योतिष शास्त्र में कुल 27 नक्षत्र बताए गए हैं, और इन सभी नक्षत्रो का प्रभाव अलग अलग होता हैं। आश्लेषा, मघा, कृतिका और भरणी नक्षत्र को सबसे खराब नक्षत्र माना गया है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!इन नक्षत्रो में किसी भी प्रकार का शुभ कार्य नही किया जाता है। इस नक्षत्र में जन्मे जातक का भविष्य ठीक ही होता हैं उसके भविष्य पर इस नक्षत्र का बुरा प्रभाव नही पड़ता हैं। आकाश में मोजूद तारो के समूह को नक्षत्र कहा गया है । तारे चंद्रमा के भ्रमण पथ में आने वाले तारो के दल के तारकपुंज का नाम ही नक्षत्र है।
जिस प्रकार चन्द्रमा २७-२८ दिनों में पृथ्वी के चारों और घूम कर परिक्रमा करता है उसी प्रकार नक्षत्र भी 27 प्रकार के होते हैं। जिस प्रकार खराब नक्षत्र होते हैं उसी प्रकार शुभ नक्षत्र भी होते हैं इनकी संख्या 15 है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –