Same To You Ka Matlab

Same To You Ka Matlab – सेम टू यू का मतलब क्या होता है?

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

वर्तमान समय में इंग्लिश भाषा को हर क्षेत्र में उपयोग किया जाता है, यहाँ तक कि आम बोल चाल में भी इसका उपयोग बढ़ रहा हैं। बहुत से ऐसे साधारण इंग्लिश वाक्य होते हैं जिनका दैनिक जीवन में उपयोग किया जाता है, उन्ही मेसे एक शब्द हैं Same To You. आपने कई बार यह शब्द सुना होगा यदि आपको फिर भी इसका अर्थ नहीं पता है तो इस लेख में आपको सेम टू यू का मतलब पता चल जाएगा। आइये जानते हैं कि सेम टू यू का मतलब क्या होता है? (Same To You Ka Matlab/Same to You Meaning in Hindi)

Same To You Ka Matlab – सेम टू यू का मतलब क्या होता है?

सेम टू यू का अर्थ – मैं आपके लिए भी वही कामना करता हूँ।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

Same to You जब कहा जाता है तब कोई किसी प्रकार की बधाई देता है या फिर आप किसी प्रश्न जिसका Reply आप उसी के शब्दों में करने चाहते वहां उपयोग किया जाता है।

Example –

  • Me too .
  • मैं भी ।
  • I wish the best to you too.
  • मैं भी आपको शुभकामनाएं देता हूं।
  • I wish the same to you and your family.
  • मैं आपको और आपके परिवार के लिए भी यही कामना करता हूं।
  • I reciprocate the same to you.
  • मैं आपके लिए यही कामना करता हूं।
  • I wish the same to you too.
  • मैं भी आपके लिए यही कामना करता हूं।
  • Same to you dear .
  • आपको भी प्रिय।
  • Same to you sir .
  • आपको भी सर ।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment