समझौता का पर्यायवाची

समझौता का पर्यायवाची शब्द

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

पर्यायवाची शब्द वे शब्द हैं जिन्हें आसानी से आप याद कर सकते हैं और परीक्षा में इनके उत्तर देकर आसानी से मार्क्स स्कोर कर सकते हैं। पर्यायवची शब्दों की श्रेणी में आज का हमारा शब्द है “समझौता”. समझौता से तात्पर्य होता है किसी प्रकार की सुलह कर लेना या कोम्प्रोमाईज़ कर लेना। उदाहरण के लिए जब दो लोग आपस में लड़ते हैं और फिर इस मसले को खत्म करने के लिए एक बिच का रास्ता निकाल लेते हैं और लड़ाई बंद करदेते हैं तो उसे समझौता कहा जाता है। तो आईये जानते हैं कि समझौता का पर्यायवाची शब्द क्या होता है?

समझौता का पर्यायवाची शब्द

सुलह, निपटारा, समाधान, सौदेबाजी, करार, ठहराव, सम्मति, बंदोबस्त, फैसला, निराकरण, हल इत्यादि हैं।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

आपको इसी प्रकार के कई शब्द, उनके अर्थ, मुहावरे एवं जनरल नॉलेज के विषय ज्ञानग्रंथ पर मिल जायेंगे। तो अभी बुकमार्क कीजिये और अपनी परीक्षा में ज्ञानग्रंथ को अपना साथी बनाइये। साथ ही इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिये।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

3Shares

Leave a Comment