पर्यायवाची शब्द वे शब्द हैं जिन्हें आसानी से आप याद कर सकते हैं और परीक्षा में इनके उत्तर देकर आसानी से मार्क्स स्कोर कर सकते हैं। पर्यायवची शब्दों की श्रेणी में आज का हमारा शब्द है “समझौता”. समझौता से तात्पर्य होता है किसी प्रकार की सुलह कर लेना या कोम्प्रोमाईज़ कर लेना। उदाहरण के लिए जब दो लोग आपस में लड़ते हैं और फिर इस मसले को खत्म करने के लिए एक बिच का रास्ता निकाल लेते हैं और लड़ाई बंद करदेते हैं तो उसे समझौता कहा जाता है। तो आईये जानते हैं कि समझौता का पर्यायवाची शब्द क्या होता है?
समझौता का पर्यायवाची शब्द
सुलह, निपटारा, समाधान, सौदेबाजी, करार, ठहराव, सम्मति, बंदोबस्त, फैसला, निराकरण, हल इत्यादि हैं।
आपको इसी प्रकार के कई शब्द, उनके अर्थ, मुहावरे एवं जनरल नॉलेज के विषय ज्ञानग्रंथ पर मिल जायेंगे। तो अभी बुकमार्क कीजिये और अपनी परीक्षा में ज्ञानग्रंथ को अपना साथी बनाइये। साथ ही इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिये।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- सागर का पर्यायवाची शब्द क्या है?
- पृथ्वी का पर्यायवाची शब्द क्या है
- साधु का पर्यायवाची शब्द
- झरना का पर्यायवाची शब्द है
- क्या है ठठरी का अर्थ ? बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री करते हैं उपयोग
- आंदोलन का पर्यायवाची शब्द
- 1000+ पर्यायवाची शब्द – Paryayvachi Shabd