जैसा कि हम सब जानते हैं कि हिन्दू धर्म में कई शास्त्र है उन्ही मेसे एक है स्वप्न शास्त्र इस शास्त्र में यह बताया गया है कि अगर आपको सपने में कुछ दिखता है तो यह किस बात का संकेत है क्योकि माना जाता है कि सपने अगर आप कुछ देखते हैं तो यह आपके भविष्य का कुछ ना कुछ संकेत होता है बस इसे समझने की जरूरत होती है, तो आइये जानते है कि सपने में गाय को देखना यह किस बात का प्रतीक है।
सपने में गाय को देखना
हिन्दू धर्म में गाय केवल एक पशु के रूप में नहीं देखी जाती है यह बहुत ही पवित्र पशु माना जाता है गाय में कई भगवान निवास करते हैं तथा गाय को रोटी या घास देना भी बहुत शुभ माना जाता है। अगर आपको ऐसा सपना आता है जिसमे आपको गाय दिखाई देती है तो यह शुभ माना जाता है यह इस बात का प्रतीक है की आपके जीवन में सुख समृद्धि आने वाली है तथा आपको लाभ प्राप्त होने वाला है साथ ही आपके परिवार में भी खुशहाली रहेगी। अगर आप सपने में देखते हैं कि आप गाय को रोटी खिला रहे हैं तो यह इस बात का प्रतीक है आप को या आपके परिवार में किसी को पुरानी बीमारी से राहत मिलने वाली है।
गाय को वास्तविक जीवन में रोटी खिलाने से भी कई लाभ होते हैं, इसीलिए गाय माता को प्रतिदिन रोटी या घास खिलाना चाहिए इससे आपको लाभ की प्राप्त होती है तथा कष्टों से राहत भी मिलती है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –