सपने में पानी देखना

सपने में पानी दिखना आखिर किस बात का है प्रतीक?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

जब हम नींद में होते हैं तो अक्सर हमे अजीबो गरीब सपने आते हैं, पर क्या आप जानते हैं कि हर एक सपना कुछ न कुछ संकेत ले कर आता है। यह हमारे भविष्य को लेकर हमे संकेत देता है। स्वप्नशास्त्र (Swapna Shastra) के अनुसार आप इन सभी संकेतो को पहचान सकते हैं कि किस प्रकार का सपना किस घटना का प्रतीक है। आज आप जानेंगे कि सपने में पानी देखना किस बात का प्रतीक है। बहुत सी बार यह सपने शुभ संकेत दर्शाते है और कई बार अशुभ संकेत, बस उन्हें समझना होता है और समझने के लिए स्वप्नशास्त्र का प्रयोग कर सकते हैं।

सपने में पानी देखना – Sapne Mein Pani Dekhna

नदी देखना

सपने में नदी का दिखना शुभ संकेत माना गया है इसका अर्थ है कि आपकी इच्छाएं पूर्ण हो सकती है और आप जिस काम के लिए मेहनत कर रहे हैं या भगवान से मांग रहे हैं वो आपको मिल सकता है।

Sapne Mein nadi Dekhna

नदी-तालब में किसी को तैरते हुए देखना

किसी को तैरते हुए देखता यह दर्शाता है कि आप किसी समस्या से बाहर आने वाले हैं जिसके लिए आप काफी समय से प्रयास कर रहे हैं।

बारिश का पानी देखना

अगर आपको ऐसा सपना आता है जिसमे आप बारिश का पानी देखते हैं तो यह शुभ संकेत है, जो यह दर्शाता है कि आप कुछ खरीदने वाले हैं जैसे वाहन, मकान आदि या आपको धन लाभ भी हो सकता हैं।

sapne me barish dekhna

पानी का कुंड दिखाना

पानी से भरा हुआ कुंड यह दर्शाता है कि आपके घर में मांगलिक कार्य होने वाले तथा आपके धन लाभ के भी योग है।

कुएं का पानी

कुएं का पानी देखना बहुत शुभ माना गया है। यह जातकों को लाभ का संकेत देता है। और किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त करने का भी संकेत है।

sapne me kuaa dekhna

साफ पानी दिखाई देना

साफ़ पानी का दिखना बहुत से संकेत देता है जो शुभ है जैसे आपको कार्यक्षेत्र में पद्धोन्नति मिल सकती है, समाज में सम्मान बड़ सकता है, प्रेमी मिल सकता है, धन लाभ हो सकता है आदि।

भरा हुआ कुंआ

भरा हुआ पानी भी शुभ ही माना जाता है यह मनोकामनाओं की पूर्ति का संकेत है।

गंदा पानी देखना

यह बेहद अशुभ माना है यह दर्शाता है कि आप पर किसी प्रकार की विपत्ति आ सकती है। किसी भी प्रकार के जोखिम भरें निर्णय लेने से बचे वरना नुकसान हो सकता है।

हता हुआ पानी देखना

बहता हुआ पानी इस बात का संकेत है कि आपके जीवन में उतार चढ़ाव आने वाले है, हो सकता है किसी से वाद विवाद हो जाए इसीलिए अपने शब्दों पर नियन्त्रण रखे और समस्या से बचे।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment