सपने में शादी की तैयारी होते हुए देखना शुभ होता है या अशुभ

सपने में शादी की तैयारी होते हुए देखना शुभ होता है या अशुभ

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

सपने हर किसी को आते हैं और यह हमें कई तरह के संकेत दे कर जाते हैं, बस उन्हें समझने की जरूरत होती है। स्वप्न शास्त्र के माध्यम से इन सपनों के अर्थो को आसानी से समझा जा सकता है, कई बार ऐसे इसे सपने आते हैं जिन्हें आसानी से समझा जा सकता है कि यह अशुभ है जैसे कि किसी प्रिय की मृत्यु या कोई दुर्घटना, पर कई कुछ सपने ऐसे होते हैं जो समझ से परें होते हैं और सपना देखने वाला व्यक्ति भ्रमित हो जाता है कि इस सपने का क्या संकेत है? यदि आपको भी सपनों को लेकर प्रश्न है तो आप हमारी इस साईट पर इनके उत्तर खोज सकते हैं।

आज के इस लेख में आप जानेंगे कि सपने में शादी की तैयारी होते हुए देखना शुभ होता है या अशुभ और साथ ही आपको जानने के लिए मिलेगा कि सपने में शादी सम्बन्धित सपनें देखना शुभ होता है या नहीं।

सपने में खुद की शादी की तैयारी होते देखना

यदि आप ऐसा सपना देखते हैं जिसमे आप स्वयं की शादी की तैयारी कर रहे हैं तो आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योकि यह एक ऐसा संकेत है जो यह दर्शाता है कि आपके जीवन में कुछ ऐसा परिवर्तन होने वाला है जो काफी महत्व रखता है और आपके जीवन को प्रभावित करने वाला है, यदि किसी व्यक्ति को खुद की शादी का सपना आता है तो उसे कुछ परेशानियों का करना पड़ सकता है क्योकि परिवर्तन के समय कई तरह की समस्याएँ आती ही है पर भविष्य में यह सब ठीक हो जाएगा और आपके सपने भी पूर्ण होंगे।

सपने में खुद की शादी की तैयारी होते देखना

सपने में दोस्त की शादी होते हुए देखना

अगर आपको ऐसा सपना आता है जिसमें आपके मित्र की शादी हो रहो है तो ऐसा होना यह दर्शाता है कि आपको अपने जीवन के आगे के निर्णय सोच समझ कर लेना होंगे वरना आपको मुसीबतें आ सकती है. आपको आपके हर निर्णय के पहले गहरा विचार करने की जरूरत है ताकि आप आने वाले मुसीबतों से बच सकें। आपको अपने व्यापार, परिवार रिश्तों को ले कर गंभीर होने का समय आ गया है और आपको अपना समय व्यर्थ नहीं करना चाहिए।

सपने में दोस्त की शादी होते हुए देखना

सपने में अनजान दूल्हा दुल्हन हो देखना

वैसे तो शादी का अवसर अत्यधिक शुभ माना जाता हैं पर किसी व्यक्ति को ऐसा सपना आता है जिसमे उसे दूल्हा और दुल्हन दिखाई दिए हैं तो उसे सतर्क हो जाने की जरूरत है क्योकि यह शुभ नहीं माना जाता है। जब भी ऐसा सपना आता है तो सिका अर्थ है की उस व्यक्ति के जीवन में नकारात्मक परिवर्तन आ सकते हैं और वह उन समस्याओं से घिर सकता है जिसके बारें में उसने काफी सोचा भी नहीं होगा। इस लिए यदि किसी व्यक्ति को ऐसा सपना आता है तो उसे कुछ ऐसे प्रतिबद्ध कर लेना चाहिए ताकि भविष्य में आपको कम नुकसान के सामना करना पड़ें।

सपने में अनजान दूल्हा दुल्हन हो देखना

सपने में खुद की दूसरी शादी होते देखना

अगर किसी व्यक्ति को ऐसा सपना आता है जिसमें उसकी दूसरी शादी हो रही है तो यह इस बात का संकेत है की उसके वैवाहिक जीवन में नई समस्याएँ जन्म ले सकती है और उसके रिश्तें पर इसका गहरा और नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। सपने में दूसरी शादी का सपना आने पर आपको अपने साथी के प्रति ध्यान देना प्रारम्भ कर देना चाहिए और उसे समय देना चाहिए वरना रिश्तों में कई तरह की अनबन हो सकती है।

सपने में खुद की दूसरी शादी होते देखना

किसी और की शादी में खुद को नाचते हुए देखना

यदि आप किसी ऐसा सपना देखते हैं जिसमे आप किसी की शादी में नाच रहें हैं तो यह शुभ संकेत माना गया है, इसका यह अर्थ है की आपको शुभ समाचार मिल सकते हैं जो आपके जीवन को प्रभावित करेंगे और आपके रुके हुए कई कार्य पूर्ण होने के योग बन रहें हैं। आपके साथ कई तरह की सकारात्मक गतिविधियाँ होने वाली है जो आपको और आपके परिवार को लाभ पहुचाने वाली है।

किसी और की शादी में खुद को नाचते हुए देखना

अन्य लेख –

0Shares

Leave a Comment