सर्रा रोग किस पशु में होता है?

सर्रा रोग किस पशु में होता है?

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

अगर आप जानना चाहते है कि सर्रा रोग किस पशु में होता है तो इस लेख को अंत जरुर पढ़ियेगा।

सर्रा रोग किस पशु में होता है?

सर्रा (Surra) रोग गाय, भैंस, भेड़, बकरी, घोड़ा, कुत्ता, ऊंट और हाथी में होता है, इस रोग में पशुओ की मौत तक हो जाती है। यह बीमारी ट्राईपैनसो-इवेनसाई (Trypanosoma evansi) नामक परजीवी के कारण होती है इसके मुख्य लक्ष्ण बुखार, सुस्ती, कमजोरी, वजन में कमी, खून में कमी है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

यह मेरुडण्ड वाले जानवरों को होती है अगर पशु गिरने लगे तथा नाक मुह से लार आने लगे तो उसे तुरंत चिकित्सक को दिखाए। ट्राइक्वीन इंजेक्शन पशुओ को छह माह तक इस भयंकर बीमारी से बचा सकता है।

यह बीमारी कई पशुओ की जान ले चुकी है इसीलिए सरकार ने इस बीमारी से लड़ने के लिए हर पशु चिकित्सालय में ट्राइक्वीन इंजेक्शन पहुचाने के काम में तेजी दिखाई है। इस बीमारी से पशुओ को बचने के लिए उन्हें ताजा पानी पिलाए और हो सके तो उनके आस पास मक्खियाँ ना होने दें।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment