यदि आप सस्ता का पर्यायवाची खोज रहें हैं तो आप एकदम सही जगह पर आ पहुचें हैं यहाँ आपको इसका उत्तर मिल जाएगा।
कमकीमती, कमकीमत, अधम, अल्पमूल्य, अशिष्ट, फूहड़, मामूली।
सस्ता का पर्यायवाची
जैसा कि हम जानते हैं कि किसी शब्द के कई अर्थ हो सकते हैं उसी प्रकार किन्ही दो शब्दों के एक अर्थ भी होते हैं, उन दोनों शब्दों को एक दुसरे का पर्यायवाची शब्द कहा जाता है। पर्यायवाची शब्दों को समानार्थी शब्द भी कहा जाता है क्योकिं यह एक समान अर्थ वाले होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का उपयोग हिंदी भाषा के लेख को और शुद्ध बनाने तथा एक ही शब्द का बार बार उपयोग करने से बचने के लिए किया जाता है। पर्यायवाची को सिखने का सबसे उचित समय विद्यालय का समय होता है इसीलिए हिंदी के विषय में पर्यायवाची शब्द से सम्बन्धित प्रश्न होते हैं जो परीक्षा में पूछे जाते हैं तथा इनके द्वारा विद्यार्थी अच्छे अंक प्राप्त कर कर पाता है।
आशा करते हैं हमारा यह लेख आपके लिए उपयोगी और महत्वपूर्ण शाबित हुआ होगा तथा आप जिस प्रश्न के उत्तर की तलाश कर रहें थे वह आपको यहाँ आसन शब्दों में समझने के लिए मिल गया होगा। हमारा यही लक्ष्य है कि हम लोगों तक महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर पहुचें तथा ज्ञान और शिक्षा के बढ़ावा दे ताकि किसी हर किसी तक यह ज्ञान रुपी प्रकाश पहुच सकें।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –