सांवरिया सेठ शायरी

सांवरिया सेठ शायरी – Best Sawariya seth Quotes in hindi

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

यह पोस्ट सांवरिया सेठ के भक्ति के लिए है। जो भी सांवरिया सेठ का परम भक्त है वह यदि सांवरिया सेठ शायरी की तलाश में है तो इस लेख में आपको बहुत सी सांवरिया सेठ शायरी मिल जाएंगी, जिन्हें आप अपने दोस्तों को भेज सकते हैं या फिर सोशल मीडिया पर सांवरिया सेठ जी के फोटो के साथ शेयर भी कर सलते हैं। सांवरिया सेठ के भक्तो पर हमेशा उनकी कृपा बनी रहती है तथा उनकी भक्ति करने और उनसे प्रेम करने मात्र से ही सारे दुःख दुर हो जाते हैं। यहाँ आपको शायरी के अलावा Sawariya seth Shayari in Hindi, best Sawariya seth Status in hindi, Sawariya seth Quotes in hindi, 2 Line Sanwariya Seth Status, Sanwariya Seth Status for Whatsapp, Sawariya seth Shayari in Hindi 2023 भी मिल जाएँगे।

सांवरिया सेठ शायरी – Best Sawariya seth Quotes in hindi

2 Line Sanwariya Seth Status

नही चाहिए किसी का साथ
बस सिर पर रहे सांवरिया सेठ का हाथ

किस्मत के सहारे मुझे ना छोड़ना मेरे सांवरियां,
मुझे तेरी कृपा के सिवा किसी और पर यकीन नहीं।

Sawariya seth Shayari in Hindi

सुना हैं मेरे सांवरिया ने लाखो लोगो की तक़दीर सवारी हैं,
काश वो एक बार मुझे भी कह दे के अब तेरी बारी हैं ।

कुछ तो सोचा होगा सांवरियां तुमने हमारे रिश्ते पर,
वरना इतनी बड़ी दुनिया में तुझसे ही इस गरीब की रोज बात क्यों होती।

best Sawariya seth Status in hindi
दरबार अनोखा, सरकार अनोखी,
सांवरिया सेठ की हर बात अनोखी।

दया तू इतनी कर दे मेरे सांवरिया सेठ, की कभी भरोसा टूटे ना,
हमेशा रहे हाथ तेरा मेरे सर पे सदा, तू कभी मुझसे रूठे ना।

हे साँवरिया, आपके हृदय में, मुझे उम्रकैद मिले
थक जायें सारे वकील, फिर भी जमानत ना मिले।

लाखों भटकते हैं, पर वो एक मंजिल दिखलाता हैं, लाखों रोते बिलखते हैं, वो आंसू पोंछने आता हैं,
दिल में उठती जो दुआ, एक पल में ही सुन जाता हैं, वही नूरे-जहाँ, इस दुनिया में “सांवरियां सेठ” कहलाता हैं।

फिक्र करता हैं क्यूँ ? फिक्र से होता हैं क्या?
रख भरोसा “सांवरियां” पे, फिर देख होता हैं क्या।

मेरा छोटा सा हैं संसार सांवरिया,
दर्श देने आ जाओ मेरे भी द्वार ओ सांवरिया।

सब कुछ मिला इस दरबार से, कैसे चुकाऊँ कर्ज सांवरियां का,
बड़ा दयालु मेरा सांवरियां सेठ, गाऊँ गुण सिर्फ सांवरियां नाम का।

Sawariya seth Quotes in hindi
एक बार सिर्फ गले लग कर रो लेने दो ना मेरे सांवरिया,
इस दुनिया के में अब सिर्फ एक तेरी बाहों का सहारा हैं मेरे सांवरिया।

Sawariya seth Shayari in Hindi

पढ़ते क्या हो आंखों
में मेरी कहानी
सांवरिया सेठ की भक्ति में रहना
तो मेरी आदत है पुरानी

सांवरिया सेठ का दरबार लगाता हम सब भक्तों की बेड़ा पार

साँवरे, जख्म हैं कि दिखते नहीं, मगर ये मत समझना की दुखते नहीं,
तेरे बिना जीये जा रहे हैं, माफ कर गुनाह किये जा रहे हैं, उम्मीद हैं साँवरा आएगा, इस लिए साँस लिए जा रहे हैं।

आपकी कृपा से बाबा, मेरे जीवन मे आ रही बहुत बधाई हैं,
कोई माने या ना माने तूने हर घड़ी मेरी नैया डूबने से बचाई हैं।

सांवरिया के आगे खड़ा हूँ, कर जोड़,
मारो गाडी को संभाले मेरे डाटा रणछोड़।

वादा किया हैं सांवरे ने वो छोड़ेगा ना तेरा हाथ,
ये साँसे जब तक चलेगी तेरी, वो रहेगा तेरे साथ।

जय श्री सांवरियां सेठ की कहते कहते, यु ही जीवन बिताना हैं
हे सांवरियां सेठ, तुझे छोड़ के अब हमें कभी भी न जाना हैं।

Sawariya seth Shayari in Hindi 2023
सुन मेरे सांवरिया सेठ वो एक तेरा नाम है
जो बनाता हम सब भक्तो के बिगड़े काम है।

म्हारा सांवरिया जी सेठ,
जाने कहाँ हो गयो लेट,
क्यों नी आयो रे,
क्यों नहीं आयो रे,
ओ कान्हा रे, कान्हां रे,
कान्हाँ रे, कान्हा रे।

महक उठेगा मेरा चमन सवारियां सेठ के दर्शन से
लौट आएगी खुशबू सांवरिया सेठ के दर्शन से

सांवरियां तेरे दरबार से सब कुछ बिन बोले ही तो मिला,
चोखट के बाहर पड़ा था ये दीवना तेरा, पर दुनिया में सहारा सिर्फ तेरी बांहो का मिला।

अचानक चौक उठे “नींद’ से हम,
किसी ने शरारत में कह दिया सुनो..सांवरिया सेठ मिलने” आये हैं।

Sawariya seth Quotes in hindi

ये जो हम इतने खुश मिजाज है ना
सब कमाल सांवरिया सेठ की भक्ति का है।

सांवरिया सेठ के दरबार के दृशन कर लो,
मिल जायेंगे राम, बस जय सवारियां सेठ जय सवारियां सेठ बज लो।

तेरी सूरत को रूह में उतार लूँ, ज़िन्दगी अपनी तेरी चाहत में संवार लूँ,
दर्शन हो तुम्हारा कुछ इस तरह, “मेरे सांवरिया “ सारी उम्र बस उस एक दर्शन में गुज़ार लूँ।।

सांवरिया सेठ ,
तेरा चेला अलग है
गलत नही

मारा सांवरिया सिरमोर ,
थारा बंद दरवाजा खोल।
ओ माखन चोर मिश्री चोर ,
गलियन गलियन शोर।

जब भी होता है मन दुखी मेरा
याद आता हैं तेरा मंदिर मेरे सावरियां

जब भी दुखी हो तू नाम ले सांवरिया सेठ का
सवारियां सेठ का नाम देगा, तुझे बहुत आराम।

जो अपनी कश्ती सांवरिया सेठ के सहारे छोड़ देते हैं ।
तूफान भी उनको लाकर किनारे पर छोड़ देते हैं ।।

मेरे सांवरियां, ना जाने कैसा रिश्ता हैं दिल का तुझसे,
धड़कना भूल सकता है- तेरा नाम नहीं।

जब कोई नही आता, तब मेरे सांवरियां आते हैं,
मेरे दु:ख के दिनों में वो बड़े काम आते हैं।

मत करो ऐतबार इस झूठी दुनिया का, वक्त पङने पर ये काम ना आएगी,
एक बार आजमा के देखो मेरे सांवरिया की भक्तों, मुसीबत पङते ही सर पे मोरछङी लहराऐगी।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment