भगवान शिव को अवढरदानी या आशुतोष के नाम से भी जाना जाता है। यह माना जाता है कि भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से और शिवलिंग पर जल अर्पित करने से भगवान शिव जल्दी ही प्रसन्न हो जाते हैं। यह माना जाता है कि शिवलिंग पर जल अर्पित करने से शिवजी प्रसन्न होकर जल्द ही मनचाही इच्छा पूर्ण करते हैं। आइये जानते हैं कि शाम को शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए या नहीं?
शाम को शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए या नहीं?
शाम को शिवलिंग पर जल चढ़ाया जा सकता है। इससे मानसिक और शारीरिक पाप का नाश होता है। यह पुण्य करने से अशुभ ग्रह के बुरे प्रभाव से भी बचा जा सकता हैं। भगवान शिव को जल अभिप्रिय है। पौराणिक कथाओं के अनुसार यह माना जाता है कि समुद्रमंथन के दौरान विष पीने की वजह से भगवान शिव का ताप बढ़ गया था जिसे सारे देवी-देवताओं ने उन पर जल चढ़ा कर भगवान शिव को शीतलता प्रदान की थी। भगवान को शीतलता प्रदान करने के अभिप्राय से जल चढ़ाने का विशेष महत्त्व है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –