ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि कार्य किया जाए तो वो कार्य जरुर सफल होता है और यदि कुछ सामान खरीदना होतो भी हमे ज्योतिष का ध्यान रखना होता है ताकि हमे किसी भी प्रकार का नुकसान ना उठाना पड़े। गलत समय पर सामन खरीदने से घर में क्लेश, जीवन में समस्याए बनी रहती है इसीलिए सही समय पर सही चीज ही खरीदना चाहिए। अगर आप छपल खरीदने का सोच रहे तो आपके मन में यह सवाल जरुर होगा कि शनिवार को चप्पल खरीदना चाहिए या नही?
शनिवार को चप्पल खरीदना चाहिए या नही?
शनिवार के दिन चप्पल नही खरीदना चाहिए ऐसा करने से शनि देव नाराज़ हो जाते है और आप के जीवन में समस्याएँ उत्पन्न हो सकती है। माना जता है कि शनिवार को लोहे का सामान भी नहीं खरीदना चाहिए। लोहे का सामान खरीदने से भी शनि देव नाराज हो जाते है। यदि आप शनिवार के दिन किसी जरुत्म्न्द को चप्पल का दान करेंगे तो आपको पुण्य मिलेगा तथा इस दिन लोहे से बनी वस्तु का दान भी किया जाता है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!कुछ और महत्वपूर्ण लेख –