कॉलेज में सब्जेक्ट चेंज करने के लिए एप्लीकेशन

[2024] कॉलेज में सब्जेक्ट चेंज करने के लिए एप्लीकेशन का फॉर्मेट

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

अगर आप महाविध्यालय के छात्र है तो हो सकता है आप कॉलेज में अपना विषय चुनते समय कुछ गलती कर बेठे हो या किसी कारण से वर्तमान में उस विषय को बदलना चाहते हो तो सबसे पहले आपको अपने महा विद्यालय में यह सुनिश्चित करना होगा की विषय परिवर्तन की अंतिम दिनांक क्या है। यदि यह दिनांक निकल चुकी है तो आपको कॉलेज का विषय परिवर्तित करने में समस्या आ सकती है या अब आप विषय परिवर्तित करने में असमर्थ भी हो सकते है क्योकि विषय परिवर्तन की एक दिनांक सुनिश्चित की जाती है जिसके बाद विषय को परिवर्तित कर पाना असम्भव होता है, जल्द से जल्द अपने महा विद्यालय में सम्पर्क करना जरुरी होता है। आइये जानते है कि कॉलेज में सब्जेक्ट चेंज करने के लिए एप्लीकेशन का फॉर्मेट क्या है।

कॉलेज में सब्जेक्ट चेंज करने के लिए एप्लीकेशन

प्रति,
श्री मान प्रधानाचार्य महोदय,
रानी लक्ष्मी बाई महाविद्यालय
पटना, बिहार

विषय – विषय परिवर्तन हेतु प्रार्थना पत्र।

सेवा में,
में मोहित जोशी आपके महाविद्यालय में BBA प्रथम वर्ष का छात्र हूँ, पर किसी कारणों से में अपना विषय BBA से B.Com. में परिवर्तित करना चाहता हु।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरा विषय परिवर्तित करने का कष्ट करें।

धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी छात्र हस्ताक्षर
मोहित जोशी

कक्षा दिनांक
BBA 1st Year 8/08/2023

रोल नंबर –

नामांकन नंबर –

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment