हमारे देश में कदम कदम पर भाषा का परिवर्तन हो जाता है और कवियों द्वारा भी अपनी रचनाओ में भी अपनी रूचि के अनुसार भाषाओं का प्रयोग किया है। आज हम इस पोस्ट के जरिये आपको बताने वाले है की सूरसागर किस भाषा की रचना है (Sursagar Kis Bhasha Ki Rachna Hai), इसके रचियता कौन है और सूरसागर से जुडी हुई कुछ जानकारियाँ ।
सूरसागर किस भाषा की रचना है? (Sursagar Kis Bhasha Ki Rachna Hai)
सूरसागर की रचना प्रसिद्ध कवी सूरदास जी ने की थी। सूरदास जी की रचनाएँ बहुत ही मनमोहित है वे कृष्ण लीला को बहुत ही सुंदर प्रकार से प्रदर्शित करते हैं, उनकी कृतियाँ इतनी व्यवस्थित है कि ऐसी क्र्तियाँ आज के समय में भी किसी और के द्वारा इतनी मधुर और सुंदर तरीको से निर्मित नही की गयी है । ऐसी ही एक रचना है सूरसागर। सूरसागर ब्रज भाषा की रचना है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- Surdas Ke Guru Kaun The – सूरदास के गुरु कौन थे?
- Kalplata Kiski Rachna Hai – कल्पलता किसकी रचना है?
- Vidya Ki Devi Kaun Hai – विद्या की देवी कौन है?
- रामेश्वरम कहा है और रामेश्वरम कब जाना चाहिए?
- वात्सल्य रस के सम्राट का क्या नाम है