Sursagar Kis Bhasha Ki Rachna Hai

Sursagar Kis Bhasha Ki Rachna Hai – सूरसागर किस भाषा की रचना है?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

हमारे देश में कदम कदम पर भाषा का परिवर्तन हो जाता है और कवियों द्वारा भी अपनी रचनाओ में भी अपनी रूचि के अनुसार भाषाओं का प्रयोग किया है। आज हम इस पोस्ट के जरिये आपको बताने वाले है की सूरसागर किस भाषा की रचना है (Sursagar Kis Bhasha Ki Rachna Hai), इसके रचियता कौन है और सूरसागर से जुडी हुई कुछ जानकारियाँ ।

सूरसागर किस भाषा की रचना है? (Sursagar Kis Bhasha Ki Rachna Hai)

सूरसागर की रचना प्रसिद्ध कवी सूरदास जी ने की थी। सूरदास जी की रचनाएँ बहुत ही मनमोहित है वे कृष्ण लीला को बहुत ही सुंदर प्रकार से प्रदर्शित करते हैं, उनकी कृतियाँ इतनी व्यवस्थित है कि ऐसी क्र्तियाँ आज के समय में भी किसी और के द्वारा इतनी मधुर और सुंदर तरीको से निर्मित नही की गयी है । ऐसी ही एक रचना है सूरसागर। सूरसागर ब्रज भाषा की रचना है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment