तकिए के नीचे लौंग रखने से क्या होता है

तकिए के नीचे लौंग रखने से क्या होता है?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

लौंग का उपयोग मसालों के रूप में किया जाता हैं तथा हर भारतीय के घर में लौंग आसानी से मिल जाती है। लौंग का उपयोग विभिन्न तरह के तांत्रिक कार्यो और टोटको में भी किया जाता है। लौंग के उपयोग से कई तरह के चमत्कारी फायदों के लिए भी होता है। साथ ही तकिये के नीचे लौंग रखने से भी लाभ मिलता है तो आइयें जानते हैं कि तकिए के नीचे लौंग रखने से क्या होता है? और किस तरह लौंग का उपयोग कर देवों को भी प्रसन्न किया जा सकता है।

माना जाता है कि नवरात्रि के समय माता दुर्गा को लौंग अर्पित करने से कई तरह के लाभ प्राप्त होते हैं और मनोकामनाएँ पूर्ण होती है। कई तरह के अनुष्ठानो में भी लौंग का प्रयोग होता है। इसके लिए लौंग अत्यधिक महत्वपूर्ण मानी गयी है।

तकिए के नीचे लौंग रखने से क्या होता है?

लौंग को तकिये के नीचे रखने से ईश्वर की कृपा से आपकी सारी अधूरी मनोकामनाएँ पूर्ण हो जाती है, शास्त्रों के अनुसार लगातार 28 दिनों तक तकिये के नीचे लौंग रख कर सोना चाहिए ताकि हमारी सभी इच्छाएँ पूर्ण हो सके और हम जिसके लिए मेहनत कर रहें हैं वह हमें मिल सके।

दीपक में लौंग जलाने से क्या होता है?

यदि किसी की कुंडली में शनि गृह कमजोर है तो उसे दीपक में लौंग जलाना चाहिए ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और उनका प्रभाव कम हो जाता है। यदि परिवार आर्थिक समस्याओं से घीरा हुआ है तो वह भी जल्द ही खत्म हो जाती है तथा धन अर्जित होने लगता है।

अन्य उपाय

यदि एक नींबू के ऊपर 4 लौंग गाड़ दें और ॐ श्री हनुमते नम: मंत्र का 21 बार जाप कर उस नींबू को अपने साथ ले कर जाएं तो आप जिस काम के लिए जा रहे हैं वह जरुर सफल होता है।

यदि आप सुबह की आरती में जलने वाले दीपक में 2 लौंग डाल कर आरती करेंगे तो आपके लिए अत्यंत शुभ होगा और आपकी पूजा अर्चना भी रंग लाएगी।

FAQs

दीपक में लौंग डालकर जलाने से क्या होता है?

जीवन में आ रही हर तरह की बाधा का अंत होता है और सुख की प्राप्ति होती है।

रात में कपूर जलाने से क्या होता है?

रात को कपूर जलाने से आर्थिक समस्याओं का अंत होता है तथा सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment