पति पत्नी का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता है जो बहुत ही प्यारा होता है पर कभी कभी इस रिश्ते में दरार आ जाती है और इस रिश्ते के टूटने की नोबत भी आ जाती है और बात तलाक तक पहुच जाती है । तलाक एक बहुत बुरा अनुभव है पर यदि रिश्तो में साथ रहने से घुटन होने लगे और आपस में झगड़े इस कदर बाद जाए की साथ रहना नामुमकिन हो जाए तो तलाक ही एक मात्र सहारा होता है। तलाक शब्द एक उर्दू शब्द है, जिसका मतलब है की जब दम्पत्ति साथ में नही रहना चाहते है और अपने वैवाहिक रिश्ते को खत्म करना चाहते हैं तो उसे तलाक कहा जाता है। आगे हम जानेंगे की तलाक को हिंदी (Talak in Hindi) में क्या कहते हैं?
तलाक को हिंदी में क्या कहते हैं?
हिन्दू धर्म में कही भी तलाक जैसे शब्द का वर्णन नही है, हिन्दू मान्यताओ के अनुसार शादी एक ऐसा रिश्ता है जो सात जन्मो का रिश्ता होता है इसीलिए इसमें शादी को खत्म करने जैसे शब्द की मोजुदगी नही है । तलाक को English में divorce कहते हैं, भारत की तुलना में विदेशो में अत्यधिक तलाक होते है।
हिंदी में तलाक को विवाह-विच्छेद या सम्बन्ध विच्छेद कह सकते हैं क्योकि हिंदी में तलाक के लिए कोई एक विशिष्ट शब्द नही है इसीलिए दो शब्दों को मिला कर विवाह-विच्छेद बनाया गया है जिसमे विच्छेद का अर्थ टूटना या अलग होना होता है।
तलाक होने के मुख्य कारण –
- पति पत्नी के आपस में अच्छे सम्बन्ध नही होना।
- पति या पत्नी में से किसी के द्वारा धोका दे कर बाहर किसी एनी के साथ सम्बन्ध होना।
- किसी एक साथी का बहुत जिद्दी होना और हर वक्त अपनी चलाना।
- दोनों दम्पति के परिवार की आर्थिक स्तिथि अलग अलग होना।
- किसी एक साथी का शंकालु व्यवहार होना।
- अपने जीवन साथी को समय ना देना उसे नज़रंदाज़ करना ।
- दहेज प्रथा भी कभी कभी तलाक का कारण बन जाती है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –