थप्पड़ वो प्रहार है जो हथेली के द्वारा किसी व्यक्ति के गाल पर किया जाता हैं इसे ही थप्पड़ मारना कहते हैं। किसी भी प्रकार के विवाद में थप्पड़ का प्रयोग किया जा सकता हैं क्योकि यह सामने वाली को नुकसान पहुचाने के उद्देश्य से होता हैं तथा इस्सके बाद गाल पर तीव्र दर्द की अनुभूति हैं। बच्चो को भी अपने माता पिता द्वारा कभी कभी थप्पड़ का सामना करना पड़ सकता हैं क्योकि गुस्से में माता पिता द्वार थप्पड़ मार दिया जाता हैं पर यह आपकी गलती पर मिलने वाली सजा के रूप में होता है। क्या आप थप्पड़ का पर्यायवाची जानते हैं अगर नही तो इस लेख में आपका इसका उत्तर मिल जाएगा।
थप्पड़ का पर्यायवाची
तमांचा, झापड़, थाप, कंटाप।
शब्द का प्रयोग
- आज रोड पर दो लोगो में झगड़ा हो गया और एक ने दुसरे को जोरदार थप्पड़ मार दिया।
- पुलिस में जब देखा की एक व्यक्ति चौरी कर रहा है तो उसे पकड़ा और फिर एक तमांचा जड़ दिया और जेल में डाल दिया।
- रोहित के पिताजी को जब पता चला की वो शराब पीता है तो उन्होंने उसे एक जोरदार थप्पड़ मारा और बहुत डाटा।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –