आज के समय में सबसे ज्यादा प्रचलित भाषा है इंग्लिश भाषा, जिसका उपयोग हर क्षेत्र में किया जाता है एवं बहुत से ऐसे इंग्लिश शब्द है जिनका प्रयोग दैनिक जीवन में किया जाता है। ऐसा ही एक शब्द है टुमारो। क्या आप जानते है कि इस टुमारो का मतलब हिंदी में क्या होता है? आखिर हिंदी में इसे क्या कहकर बुलाते हैं? अगर नही पता तो आज इस लेख में आपको इसका उत्तर मिल जाएगा। तो आइये जानते हैं टुमारो का मतलब…
टुमारो का मतलब हिंदी में क्या होता है?
Tomorrow Meaning in Hindi: टुमारो का अर्थ वैसे तो कल होता है लेकिन इसे और बेहतर तरीके से समझने के लिए हमने निचे लिखा है।
टुमारो का अर्थ होता है आने वाला कल। यानी कि जो दिन आने वाला होता है वह कल कहलाता है। जैसे कि आज 27 तारीख है और आप किसी को बोलना चाहते हैं कि मैं कल आपसे मिलूंगा तो उसका मतलब हुआ आप उसे 28 तारीख को मिलने वाले हैं।
हालाँकि अगर हम 24 घंटे वाले टाइम फॉर्मेट से चलें या फिर रात के समय की बात की जाये जैसे कि 27 तारीख की रात के 2 बजे हैं तो अब 28 तारीख कल नहीं कहलाएगी। क्यूंकि अंग्रेजी कैलेंडर में रात 12 बजे के बाद दिन बदल जाता है। अर्थात अब आप किसी से कहना चाहते हैं कि कल सुबह मिलूंगा तो उसका अर्थ सामने वाला 29 तारीख से भी ले सकता है। तो बस आप कह दीजिये कि सुबह मिलते हैं।
टुमारो यानी कल के पर्यायवाची – आगामी कल, आने वाला दिन, भविष्य काल, अगला दिन, भावी काल इत्यादि।
Vibes का मतलब क्या होता है? Vibes Meaning in Hindi
Tomorrow शब्द का उपयोग
टुमारो शब्द का वाक्य में उपयोग करते समय फ्यूचर टेंस का प्रयोग किया जाता है।
मैं आपसे कल शाम को मिलूंगा
I will see you tomorrow evening
कल स्कूल बंद रहेगा
School will be closed tomorrow.
कल डिज्नी+ हॉटस्टार पर क्रिकेट मैच आएगा।
Cricket match will stream on Disney+ Hotstar tomorrow.
कल वह ऑफिस नहीं आएगा
He won’t come to office tomorrow.
रमेश कल घर नहीं आएगा
Ramesh will not come home tomorrow.
FAQs
टुमारो का हिंदी में मतलब होता है कल ( आने वाला कल )
टुमारो को अंग्रेजी में Tomorrow लिखा जाता है।
इंग्लिश टू हिंदी मीनिंग की इस सीरीज में नियमित रूप से नए लेख पोस्ट लाते रहते हैं। इसी तरह से नए-नए शब्द रोजाना सिखने एवं उनके मतलब जानने के लिए ज्ञानग्रंथ से जुड़े रहिये। आज आपने जाना Tomorrow Meaning in Hindi. आप हमें सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं। हम इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर आदि पर भी उपलब्ध हैं।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- Landmark Kya Hota Hai, Meaning in Hindi
- Where Are You From Meaning in Hindi
- Asteroid Meaning In Hindi
- विश्व हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?
- I am Always With You Meaning in Hindi
- Mali Ko English Mein Kya Kahate Hain – माली का अंग्रेजी अनुवाद
- Who You Might Know is on Instagram meaning in Hindi
- Being Human Meaning in Hindi