टुमारो का मतलब हिंदी में क्या होता है? – Tomorrow Ka Matlab


आज के समय में सबसे ज्यादा प्रचलित भाषा है इंग्लिश भाषा, जिसका उपयोग हर क्षेत्र में किया जाता है एवं बहुत से ऐसे इंग्लिश शब्द है जिनका प्रयोग दैनिक जीवन में किया जाता है। ऐसा ही एक शब्द है टुमारो ( Tomorrow ) । क्या आप जानते है कि इस टुमारो का मतलब हिंदी में क्या होता है? आखिर हिंदी में इसे क्या कहकर बुलाते हैं? अगर नही पता तो आज इस लेख में आपको इसका उत्तर मिल जाएगा। तो आइये जानते हैं टुमारो का मतलब ( Tomorrow Ka Matlab ) या Tomorrow Meaning in Hindi.

टुमारो का मतलब हिंदी में क्या होता है?

Tomorrow Meaning in Hindi: टुमारो का अर्थ वैसे तो कल होता है लेकिन इसे और बेहतर तरीके से समझने के लिए हमने निचे लिखा है।

हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करें

टुमारो (Tomorrow) का अर्थ होता है आने वाला कल। यानी कि जो दिन आने वाला होता है वह कल कहलाता है। जैसे कि आज 27 तारीख है और आप किसी को बोलना चाहते हैं कि मैं कल आपसे मिलूंगा तो उसका मतलब हुआ आप उसे 28 तारीख को मिलने वाले हैं।

हालाँकि अगर हम 24 घंटे वाले टाइम फॉर्मेट से चलें या फिर रात के समय की बात की जाये जैसे कि 27 तारीख की रात के 2 बजे हैं तो अब 28 तारीख कल नहीं कहलाएगी। क्यूंकि अंग्रेजी कैलेंडर में रात 12 बजे के बाद दिन बदल जाता है। अर्थात अब आप किसी से कहना चाहते हैं कि कल सुबह मिलूंगा तो उसका अर्थ सामने वाला 29 तारीख से भी ले सकता है। तो बस आप कह दीजिये कि सुबह मिलते हैं।

टुमारो (Tomorrow) यानी कल के पर्यायवाची – आगामी कल, आने वाला दिन, भविष्य काल, अगला दिन, भावी काल इत्यादि।

Vibes का मतलब क्या होता है? Vibes Meaning in Hindi

Tomorrow शब्द का उपयोग 

टुमारो शब्द का वाक्य में उपयोग करते समय फ्यूचर टेंस का प्रयोग किया जाता है।

tomorrow ka matlab kya hai

मैं आपसे कल शाम को मिलूंगा
I will see you tomorrow evening

tomorrow maeaning in hindi

कल स्कूल बंद रहेगा
School will be closed tomorrow.

tomorrow ka matlab

कल डिज्नी+ हॉटस्टार पर क्रिकेट मैच आएगा।
Cricket match will stream on Disney+ Hotstar tomorrow.

tomorrow ka matlab hindi mein

कल वह ऑफिस नहीं आएगा
He won’t come to office tomorrow.

tomorrow hindi meaning

रमेश कल घर नहीं आएगा
Ramesh will not come home tomorrow.

FAQs

टुमारो का हिंदी क्या होता है?

टुमारो का हिंदी में मतलब होता है कल ( आने वाला कल ) – Tomorrow Ka Matlab

इंग्लिश टू हिंदी मीनिंग की इस सीरीज में नियमित रूप से नए लेख पोस्ट लाते रहते हैं। इसी तरह से नए-नए शब्द रोजाना सिखने एवं उनके मतलब जानने के लिए ज्ञानग्रंथ से जुड़े रहिये। आज आपने जाना Tomorrow Ka Matlab / Tomorrow Meaning in Hindi. आप हमें सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं। हम इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर आदि पर भी उपलब्ध हैं।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

1Shares

Leave a Comment