अधिकतर लोग अपनी गाड़ी के पीछे कुछ न कुछ लिखवाते हैं, जो या तो funny होता है या किसी फिल्म का डायलॉग होता है या ज्ञान की बात होती है। अधिकतर ट्रक ड्राईवर अपने ट्रक के पीछे शायरी, डायलॉग आदि लिखवाते हैं जिन्हें पढ़ का कई बार हंसी भी आती है। अगर आप भी गाड़ी के पीछे लिखने वाले डायलॉग की तलाश में है तो आपको इस आर्टिकल में कई ट्रक शायरी (Truck Shayari in Hindi) , मजेदार हिंदी में ट्रक शायरी (funny truck shayri), ट्रक कोट्स (truck quotes) मिल जाएँगे।
गाड़ी के पीछे लिखने वाले डायलॉग
अपनी सवारी,
जान से प्यारी।
हमारी चलती है और लोगों की जलती है।
तुमको आगे “निकलना” है तो निकल जाओ,
पीछा हम भी किसी का ”किया” नहीं करते।
धीरे चलोगे तो बार-बार मिलोगे, तेज चलोगे तो हरिद्वार मिलोगे।
वाहन चलाते समय सौंदर्य दर्शन ना करें वरना देव दर्शन हो जाएंगे।
हवा से बातें करता है, जरा हट के चल।
धीरे चलाने वाला भी मर्द होता है, यकीन मानिए हड्डियां टूटूती हैं तो दर्द होता है।
मां का आशीर्वाद है यूं ही चलते रहेंगे।
सडक़ों का राजा, ऐसे ही चलता है।
अनार कली भर कर चली।
लटक मत, पटक दूँगी।
यह भी देखे : Chai Shayari – चाय पर बेहतरीन शायरी
ट्रक शायरी (Truck Shayari in Hindi)
जरा कम पी मेरी रानी बहुत महंगा है इराक का पानी
रोड पर चलती है कार
तो लगती होगी हसीना..
पर ट्रक को मेरे देखकर
आता होगा उसे पसीना.
अगर दोगे साइड, तो ही
मिलेगी तुम्हें माफी..
वरना मेरे ट्रक का हॉर्न ही
तुम्हारे लिए काफी.
हमें तो डीजल ने लूटा, टायरो में कहाँ दम था!
हमें जहाँ भेजा गया वहाँ का भाड़ा कम था
सुहाना है मौसम, दिल है दीवाना
अपनी गर्लफ्रेंड के साथ यूपी में मत आना
बुरी नजर वाले नसबंदी कराले।
पहले जय शंकर बोले, फिर दरवाजा खोले
घर कब आओगे, आ अब लौट चलें।
क्यों मरते तो बेवफा सनम के लिए,
दो गज जमीन मिलेगी दफन के लिए।
मरना हो तो मरो अपने वतन की मिट्टी के लिए
हसीना भी दुपट्टा उतार देगी कफन के लिए।
बुलबुल शोर मत कर आज गम की रात है,
आएंगे तेरे जम्मू शहर में दो-चार दिन की बात है।
देखो मगर प्यार से, हमारी तो चलती है, आपकी क्यो जलती है।
मजेदार हिंदी में ट्रक शायरी (funny truck shayri)
कुत्ता भी बिना वजह नहीं भौंकता।
हद से ज्यादा ट्रक की होती जब रफ्तार..
यमराज करता है ड्राइवर को गिरफ्तार..
दम है तो क्रॉस कर, वरना बर्दास्त कर!
दिल दिया था तुझे हीरा समझ के, काट दिया तूने खीर समझ के
नीयत तेरी अच्छी है तो, किस्मत तेरी दासी है
कर्म तेरे अच्छे हैं तो घर में मथुरा काशी है
ढाई लाख का लोन लेकर खेल ये खेला है
यारों नजर ना लगाना, ये गरीब का ठेला है
जगह मिलने पर ही साइ़़ड दिया जायेगा।
धार लेकर खरीदी है किसी से जिक्र न कर
खूब कमा कर देगी, ज़रा सी “फ़िक्र” न कर
कीचड़ में पाँव डालोगे तो धोना ही पड़ेगा,
ड्राइवर से शादी करोगे तो रोना ही पड़ेगा।
जब भी मेरी गाड़ी रोड पर
सवारी लेकर चलती है..
घूर घूर के देखने वालों की
भीड़ जमा होने लगती है..
जिन्हें जल्दी थी वो चले गये
तुझे जल्दी है तो तू भी जा!!
ट्रक कोट्स (truck quotes)
यारो सफर है सुहाना, चाल मेरी तूफानी,
खतरों से है खेलना, मैं राजस्थान की रानी।
मैं बड़ा होकर ट्रक बनूँगा
मेरी ही गाड़ी है, मैं ही हूं ड्राइवर..ओवरटेक जरा तू, संभल के कर
कभी ना होती नाराज
उसे है रास्ते से प्यार..
चलती है मेरी ट्रक जैसे
चले कोई रेसिंग कार..
चलती है गाड़ी उड़ती है धुल, जलते हैं दुश्मन खिलते हैं फूल।
अँधेरी रात होगी, नदी का किनारा होगा
स्टियरिंग हाथ में होगी, खुदा का सहारा होगा
मैं खूबसूरत हूँ, मुझे नजर मत लगाना !!
जिन्दगी भर साथ दूँगी लेकिन पीकर मत चलाना !!!
घूमता हुँ गली गली मुझसे प्यार न करना
कभी भी गले मिल लूं बस सावधान ही रहना।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- रोमांटिक रूठे प्यार को मनाने वाली शायरी
- किसी को जलाने वाली शायरी
- दुनिया की सबसे तेज गाड़ी कौन सी है?
- दो लाइन में बहुत कुछ सीखा देने वाली शायरी