इस लेख में आप जानेंगे कि तुलसी का वैज्ञानिक नाम क्या होता है?
तुलसी का पौधा एक औषधीय पौधा है जिसे घर के आँगन में उगाया जाता है तथा हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे को अत्यध्क पवित्र माना गया है। इसकी पूजा की जाती हैं तथा एक देवी के रूप में पूजा जाता है। तुलसी के पौधे की लम्बाई 3 फूट तक हो सकती है। तुलसी का पौधा शीत ऋतू में उगता है और कुछ वर्षो तक हरा भरा रहता है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!तुलसी के लाभ
तुलसी से कई तरह के लाभ मिलते हैं जिनमे सर्दी-जुकाम, खॉसी, दंत रोग और श्वास सम्बंधी रोग शामिल है। तुलसी में कई तरह के विटामिन पाए जाते हैं साथ ही विटामिन सी, कैल्शियम, जिंक, आयरन और क्लोरोफिल भी मौजूद होते हैं जो शरीर के लिए लाभकारी है। तुलसी के पत्तो से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है तथा चोट लगने पर भी यह पत्ते आराम पहुचाते हैं। तुलसी को पौधों की रानी भी कहा जाता है क्योकी यह अत्यधिक गुणकारी है।
तुलसी का वैज्ञानिक नाम (scientific name of tulsi)
तुलसी का वैज्ञानिक नाम Ocimum tenuiflorum (ओसीमम टेनुइफ्लोरम) है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –